शिक्षा में प्रौद्योगिकी का प्रयोग विषय पर हुआ सेमिनार - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, November 4, 2025

शिक्षा में प्रौद्योगिकी का प्रयोग विषय पर हुआ सेमिनार

डॉ. आशुतोष तिवारी व शुभम मिश्र ने साझा किए तकनीकी अनुभव

फतेहपुर, मो. शमशाद । जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में प्राचार्या एवं उप शिक्षा निदेशक आरती गुप्ता के निर्देशन में शिक्षा में प्रौद्योगिकी का प्रयोग विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ सेवारत प्रशिक्षण प्रभारी एवं सेमिनार नोडल विनय मिश्र, प्रवक्ता अतुल कुमार, वीणा सिंह, डाली सिंह एवं अतिथि वक्ताओं द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। मुख्य वक्ता डॉ. आशुतोष तिवारी, डीन पीजी रिसर्च राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज बाँदा ने वर्चुअल लैब व एनपीटीईएल जैसे प्लेटफॉर्म के माध्यम से तकनीकी शिक्षा के अवसरों पर विस्तार से चर्चा की। वहीं कन्वेजिनियस संस्था के प्रोग्राम मैनेजर शुभम मिश्र

डायट में आयोजित सेमिनार में भाग लेते अतिथि।

ने शिक्षा में एआई की भूमिका पर रोचक प्रस्तुति दी। विज्ञान प्रवक्ता अतुल कुमार ने आईसीटी व डिजिटल टूल्स के व्यावहारिक उपयोग पर प्रकाश डाला। एसआरजी राधेश्याम दीक्षित व जनपद के शिक्षकों विपिन त्रिपाठी, कौशल कुमार अंकुर, आनंद कुमार मिश्र, हनुमंत प्रताप सिंह व विवेक पाण्डेय ने विषय पर अपने शोधपत्र प्रस्तुत किए। अंत में सेमिनार प्रभारी विनय मिश्र ने सभी वक्ताओं को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता वीणा सिंह ने किया। सेमिनार में एआरपी, पीएमश्री विद्यालयों व केजीबीवी की शिक्षिकाओं सहित अनेक शिक्षक उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages