विजयीपुर ब्लॉक परिसर में दुर्गा चालीसा पाठ कल से - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, November 4, 2025

विजयीपुर ब्लॉक परिसर में दुर्गा चालीसा पाठ कल से

खागा, फतेहपुर, मो. शमशाद । भक्ति और श्रद्धा के माहौल में विजयीपुर ब्लॉक परिसर में शक्ति पुत्र भक्तजनों की ओर से 24 घंटे का दुर्गा चालीसा पाठ कल से प्रारंभ होने जा रहा है। इस धार्मिक आयोजन में क्षेत्र भर के श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल होंगे। कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत पूजा-अर्चना एवं मां दुर्गा के जयघोष के साथ की जाएगी। भक्तजन मां के चरणों में भक्ति गीतों, भजन-कीर्तन और अखंड दुर्गा चालीसा पाठ के माध्यम से अपनी श्रद्धा अर्पित करेंगे। आयोजकों ने बताया कि यह कार्यक्रम 24 घंटे निरंतर चलेगा, जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों देवी-भक्तों की सहभागिता

आरती करते श्रद्धालु।

रहेगी। कार्यक्रम स्थल को आकर्षक ढंग से सजाया गया है और सुरक्षा एवं व्यवस्था के लिए स्थानीय प्रशासन से सहयोग भी लिया गया है। शक्ति पुत्र भक्तजनों ने क्षेत्र के सभी श्रद्धालुओं, मातृशक्ति और भक्तजनों से सादर आमंत्रण किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर मां दुर्गा की आराधना में सहभागी बनें और पुण्य लाभ प्राप्त करें। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages