जिगनी टीम ने वाजिदपुर को 21 रनों से किया पराजित - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, December 30, 2025

जिगनी टीम ने वाजिदपुर को 21 रनों से किया पराजित

फतेहपुर, मो. शमशाद । मलवां ब्लॉक के रेवाड़ी चौराहे पर यूनिटी फ्रेंड ग्रुप रेवाड़ी द्वारा आयोजित विशाल क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को जिगनी व वाजिदपुर टीम के बीच 15-15 ओवरों का लीग मैच खेला गया। जिसमें वाजिदपुर टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। जिगनी टीम ने 12.5 ओवरों में 108 रंग बनाकर ऑल आउट हो गई। जिगनी की तरफ से अदनान ने 11 गेंदों में दो चौके और दो छक्के लगाकर 22 रन और रोहित ने 18 गेंदों में दो चौके और दो छक्के लगाकर 24 रन बनाएं। वाजिदपुर टीम की तरफ से पवन यादव में 2.5 ओवरों में 16 रन देकर चार विकेट झटके वहीं ऋषभ यादव ने तीन ओवरों में 36 रन देकर दो विकेट और जालिम ने दो ओवरों में 13

जिगनी टीम के खिलाड़ी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार देते समाजसेवी धर्मेन्द्र सिंह।

रन देकर दो विकेट लिए। जवाब में उतरी वाजिदपुर टीम 15 ओवरों में आठ विकेट खोकर 87 रन ही बना सकी। वाजिदपुर की तरफ से छोटू यादव ने 19 गेंदों में दो छक्के और तीन चौके लगाकर 26 रन बनाएं, वही पवन ने ग्यारह और आकाश यादव ने 8 रन बनाएं। जिगनी की तरफ से अदनान ने तीन ओवरों चौदह रन देकर तीन विकेट झटके, विपिन ने तीन ओवरों में 20 रन देकर दो विकेट लिए लिए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जिगनी टीम के खिलाड़ी अदनान को दिया। इस मौके पर रजय सिंह, पीयूष दीक्षित, शैलेन्द्र सिंह, चंचल अग्निहोत्री, जीतू मिश्रा, पीयूष दीक्षित, अजीत कुमार सैनी, शिवम पांडेय, अजीत दीक्षित भी मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages