एसएस इंटनेशनल स्कूल में मनाई गुरू गोविंद सिंह की जयंती - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, December 27, 2025

एसएस इंटनेशनल स्कूल में मनाई गुरू गोविंद सिंह की जयंती

निबंध व कला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, विजेताओं को किया पुरस्कृत

फतेहपुर, मो. शमशाद । शहर के नप्पी का हाता हरिहरगंज स्थित एसएस इंटरनेशनल स्कूल में श्री गुरू गोविंद सिंह जी की जयंती मनाई गई। उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तृत प्रकाश डाला गया। जयंती के अवसर पर जूनियर व प्राइमरी स्तर के छात्र-छात्राओं की निबंध एवं कला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें जनपद स्तर के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें सरस्वती बाल मंदिर इंटर कालेज, पतंजलि विद्या मंदिर इंटर कालेज हरिहरगंज, राजकीय इंटर कालेज, ऑक पब्लिक स्कूल, सुंदर सिंह इंटर कालेज जोनिहां चौराहा, सेंट जेवियर्स स्कूल, द ट्रुथ मिशन स्कूल, अमर मान सिंह, एसएस इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने हिस्सा

प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत करते अतिथि। 

लिया। सभी बच्चों की निबंध प्रतियोगिता व कलाकृतियां उच्च कोटि की रहीं। जूनियर स्तर पर निबंध प्रतियोगिता में सरस्वती बाल मंदिर के यशी जौहरी ने प्रथम स्थान, पतंजलि विद्या मंदिर की साक्षी द्विवेदी ने द्वितीय स्थान हासिल किया। प्राथमिक स्तर पर कला प्रतियोगिता में सुंदर सिंह इंटर कालेज के अभय प्रताप सिंह ने प्रथम स्थान हासिल किया। निर्णायक मंडल में डा0 अरूण श्रीवास्तव, गरिमा बाजपेई, वैभवी शुक्ला, कु0 प्रतीक्षा सिंह शामिल रहीं। स्कूल की निर्देशक रेखा शुक्ला ने पुरस्कार वितरण किया। सरदार वरिंदर कौर ने श्री गुरू गोविन्द सिंह जी की जयंती पर छात्रों से विस्तृत चर्चा की। संस्था संस्थापक सुशील शुक्ला ने कार्यक्रम को संबोधित किया। इस मौके पर प्रधानाध्यापिका वैभवी, शुक्ला, कार्यवाहक प्रधानाध्यापिका कुमारी प्रतीक्षा सिंह के अलावा स्टाफ में बबली सिंह, सोनम सोनी, महिमा सिंह, संजू रस्तोगी, सौम्या तिवारी, साक्षी श्रीवास्तव, संस्कार अग्निहोत्री मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages