आशा इशरतुन को सीएमओ ने किया सम्मानित - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, December 5, 2025

आशा इशरतुन को सीएमओ ने किया सम्मानित

सर्वाधिक मरीजों की निक्षय आईडी बनाने पर मिला सम्मान

फतेहपुर, मो. शमशाद । जिला क्षयरोग अधिकारी ने बताया कि नगरीय क्षेत्र सैय्यदवाड़ा की आशा इशरतुन को टीबी मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत निक्षय पोर्टल पर सर्वाधिक संभावित मरीजों की निक्षय आईडी बनाने के लिये मुख्य

आशा इशरतुन को सम्मानित करते सीएमओ।

चिकित्साधिकारी डा. राजीव नयन गिरि ने प्रमाण-पत्र व मोमेन्टों देकर सम्मानित किया। सीएमओ ने कहा कि समस्त आशायें ज्यादा से ज्यादा लोगों को स्क्रीनिंग करके निक्षय पोर्टल पर निक्षय आईडी बनायें। इस अवसर पर अजीत सिंह एसटीएस, जिला लेखाकार प्रशान्त चतुर्वेदी एवं मो० फैज टीबीएचवी उपस्थित रहें।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages