पड़ रही भीषण ठंड के बावजूद नहीं जल रहे अलाव - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, December 30, 2025

पड़ रही भीषण ठंड के बावजूद नहीं जल रहे अलाव

प्रशासनिक व जन प्रतिनिधियों की उपेक्षा पर गरीबों में आक्रोश

करतल, के एस दुबे । वर्तमान समय में पड़ रही कड़ाके की हाड़कपाऊ ठंड के चलते अब तक कस्बा में न तो अलाव की समुचित व्यवस्था की गई है और न ही कंबलों का वितरण किया गया है, ताकि आम गरीब आदमी इस जानलेवा ठंड से राहत पा सके। ग्रामीणों के अनुसार प्रशासनिक एवं समाजसेवियों की अनदेखी के चलते कस्बा में कड़ाके की ठंड के दौरान अब तक मात्र एक अलाव ग्राम पंचायत की ओर से जलाया गया है जो पर्याप्त नहीं है, जबकि 10 हजार की आबादी वाले कस्बा में कई इलाके ऐसे हैं, जहां अलाव की सख्त जरूरत है, ताकि गरीबी की मार झेल रहे बड़ी

खुद की लकडी जलाते हुए लोग।

संख्या मे ग्रामीण ठंड से अपना बचाव कर सके। ठंड से गरीबों को बचाने के लिए शासन की योजना पूरी तरह फ्लाप नजर आ रही है। लोग ठंड से बचने के लिए स्वयं कूड़ा कबाड़ बीनकर उसे जलाकर खुद को बचाने का प्रयास करते नजर आ रहे हैं। ग्रामीणों ने अक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि कड़ाके की ठंड के बीच आम गरीबों को अब तक कोई भी राहत उपलब्ध नहीं कराई गई है और न ही इस ओर अधिकारियों व जन प्रतिनिधियों ने कोई सुध ली है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages