जिले में समाजसेवी संस्था पायनियर्स क्लब के कार्य सराहनीय - अशोक जाटव - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, December 29, 2025

जिले में समाजसेवी संस्था पायनियर्स क्लब के कार्य सराहनीय - अशोक जाटव

राजापुर क्षेत्र के बेराउर गांव में असहायों को संस्था ने बांटे कंबल

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। मुख्यमंत्री की अति महत्वपूर्ण योजना महिला सशक्तिकरण फेज 0.5 के अन्तर्गत समाजसेवी संस्था इण्टरनेशनल पायनियर्स क्लब ने  भीषण शीत लहर के मद्देनजर  कम्बल वितरण एवं  जनजागरुकता कार्यक्रम के तहत दूसरे चरण में राजापुर क्षेत्र अन्तर्गत बेराउर गाँव की महिलाओं को चौपाल लगा कर जनप्रतिनिधियों के द्वारा कम्बल वितरित कराया।   चौपाल को संबोधित करके हुए बतौर मुख्य अतिथि आर के सिंह पटेल पूर्व सांसद ने आयोजक संस्था के अध्यक्ष केशव शिवहरे तथा सहयोगी शिवशंकर सिंह पूर्व जिला पंचायत सदस्य की सराहना करते हुए कहा कि समाज सेवी संस्था इंटरनेशनल पायनियर्स क्लब विगत 27 वर्षों से निः स्वार्थ कल्याणकारी योजनाओं को करते आ रहे हैं और आज इस भीषण ठंड में सुदूरवर्ती बेराउर गांव में 200 से अधिक


महिलाओं की जरूरतों के दृष्टिगत चौपाल लगा कर कम्बल वितरित कर जागरूक करने का जो कार्य किया है अत्यंत सराहनीय है। उन्होंने कहा आप लोग ज्यादा-से-ज्यादा बच्चों की शिक्षा  साफ-सफाई में ध्यान दीजिए। और नशे से दूर रखें। वहीं पूर्व सांसद भैरों प्रसाद मिश्रा ने कहा कि हम हर वक्त जरूरतमंदो के साथ खड़े हैं कहा कि जाड़े में कम्बल वितरण बहुत ही पुनीत कार्य है। इसके पूर्व संस्था अध्यक्ष केशव शिवहरे ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि आप सभी के मार्गदर्शन से संस्था निरन्तर 27 वर्षों से यथा सम्भव जरूरतमंदो  की सेवा के लिए तत्पर है।जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव ने सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे जानकारी देते हुए कहा कि सरकार द्वारा फ्री आवास, शिक्षा, खाद्यान्न एवं स्वास्थ्य की योजनाएं आप लोगों के लिए मुहैया कराया जा रहा है। इन योजनाओं का लाभ लीजिए। ठंड में संस्था द्वारा शीतकालीन मदद आप सभी के लिए कारगर साबित होगी।कहा कि जिले में समाजसेवा के क्षेत्र में पायनियर्स क्लब बेमिसाल कार्य करते हुए दूर दराज के गांवों में भी अपनी टीम के साथ जा कर निः स्वार्थ भावना से जरूरतमंद लोगों की सेवा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा पूरे वर्ष ऐसे सामाजिक कार्य किए जाते हैं कड़ाके की ठंड में कम्बल वितरण तो प्रचण्ड गर्मी में शीतल पेयजल के सार्वजनिक स्थलों में शुद्ध पेय जल के लिए वॉटर कूलर लगवाए जाते हैं। पूर्व जिला पंचायत सदस्य शिवशंकर सिंह के सहयोग से कम्बल वितरण का कार्य बहुत ही सराहनीय है। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रायोजक शिवशंकर सिंह एड.पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने किया विशेष सहयोग के लिए संस्था ने शाल एवं कामतानाथ जी का चित्र भेंट कर सम्मानित भी किया।।इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष समेत पंकज अग्रवाल अध्यक्ष डीसीबी, चंद्रप्रकाश खरे पूर्व भाजपा अध्यक्ष, समाजसेवी शक्ति प्रताप सिंह, राजकुमार त्रिपाठी, संस्था पदाधिकारी विवेक अग्रवाल, महेंद्र केसरवानी, गोपीकिशन अग्रवाल, हर्षित अग्रवाल, नितेश केसरवानी, सुनील सुहाने, राजेन्द्र गुप्ता सहित विपिन सिंह, राहुल सिंह, बच्चा बाबू अग्रवाल एवं लाभार्थी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages