जैकेट और कंबल पाकर खिल उठे जरूरतमंदों के चेहरे - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, December 29, 2025

जैकेट और कंबल पाकर खिल उठे जरूरतमंदों के चेहरे

सदर विधायक और नगर पालिका चेयरमैन ने ई-रिक्शा चालकों को वितरित किए कपड़े

बांदा, के एस दुबे । भीषण ठंड और शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए नगर पालिका बांदा द्वारा एक सराहनीय पहल की गई है। शहर के अवस्थी पार्क में आयोजित एक विशाल कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए 1000 से अधिक जरूरतमंदों को ठंड से बचाव हेतु कंबल और जैकेट वितरित किए। जनप्रतिनिधियों ने बढ़ाया मदद का हाथ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी मौजूद रहे। उनके साथ नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मालती बासू, भाजपा जिला अध्यक्ष कल्लू सिंह राजपूत और पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अंकित बासू ने शिरकत की। अतिथियों ने स्वयं अपने हाथों से वृद्धजनों को कंबल ओढ़ाए और मेहनत कश ई-रिक्शा व रिक्शा चालकों को जैकेट प्रदान की। इस अवसर पर सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने

जरूरतमंदों और ई-रिक्शा चालकों को कंबल वितरित करते सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी।

कहा कि सरकार और स्थानीय प्रशासन का लक्ष्य समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति की सेवा करना है। पालिका अध्यक्ष मालती बासू ने कहा कि कड़ाके की ठंड में श्रमिक वर्ग और बुजुर्गों को राहत देना हमारी प्राथमिकता है, इसी उद्देश्य से यह आयोजन किया गया है।अधिकारियों और समाजसेवियों की रही उपस्थिति कार्यक्रम में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी श्रीचंद्र, विभिन्न वार्डों के सभासद और शहर के गणमान्य समाजसेवी उपस्थित रहे। समाजसेवियों ने नगर पालिका की इस संवेदनशीलता की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से गरीब तबके को संबल मिलता है। चेहरों पर दिखी मुस्कान कंबल और जैकेट पाकर लाभार्थियों के चेहरे खिल उठे। सहायता प्राप्त करने वाले नागरिकों ने नगर पालिका प्रशासन और जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के अंत में अधिशासी अधिकारी ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages