चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि : महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ के निर्देश के क्रम में ’स्पेशल प्रोजेक्ट फॉर इक्विटी’ के अंतर्गत समस्त उच्च प्राथमिक विद्यालयों एवं कंपोजिट विद्यालयों में गठित मीनामंच पावर एंजिल्स के सशक्तिकरण के उद्देश्य से विद्यालयों में मीनामंच सुगमकर्ता के रूप में कार्य करने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं की दो दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला बीआरसी रामनगर के सभागार में आयोजित की गई। इस दो दिवसीय कार्यशाला में खंड शिक्षा अधिकारी एनपी सिंह ने समस्त प्रतिभागियों को शिक्षा में लैंगिक असमानता तथा उसे दूर करने के उद्देश्य से गठित मीनामंच की अवधारणा, उसके कार्य तथा उसे सक्रिय रखने के क्रियाकलापों के
संबंध में समस्त प्रतिभागियों को अवगत कराया। साथ ही सभी प्रतिभागियों को निर्देशित किया कि अपने विद्यालय में मीना मंच की गतिविधियों को नियमित रूप से आयोजित करें, जिससे क्षेत्र में बालिकाओं के प्रति होने वाले भेदभाव, बालिकाओं की सुरक्षा, उनकी विद्यालय में नियमित उपस्थिति तथा उच्च शिक्षा के लिए बालिकाओं को प्रेरित किया जा सके। इसके अलावा मीना मंच के माध्यम से अभिभावकों एवं समाज को जागरूक करने की दिशा पर भी जोर देने के निर्देश दिए गए। कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर प्रेमचंद यादव एवं आलोक कुमार श्रीवास्तव ने प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया।
.jpg)

No comments:
Post a Comment