डीएम ने नोडल अधिकारी नियुक्त किए
एजेंसियों को समय पर काम पूरा करने की हिदायत
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । राष्ट्रीय रामायण मेले से पूर्व सीतापुर के सौंदर्यीकरण कार्यों की हकीकत जानने जिलाधिकारी पुलकित गर्ग अचानक निर्माण स्थल पर पहुंचे, जहां कार्यदाई संस्था जल निगम (सीएनडीएस) बांदा द्वारा चल रहे कामों की प्रगति का निरीक्षण किया गया। मौके पर कई बिंदुओं पर स्पष्टीकरण मांगते हुए जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों की निगरानी अब अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) अरुण कुमार और प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय के माध्यम से नोडल अधिकारियों की तरह की जाएगी, ताकि किसी स्तर पर लापरवाही की गुंजाइश न बचे। जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यदाई संस्था रामायण मेला समिति से समन्वय बनाए रखते हुए आवश्यक कार्य समयबद्ध तरीके से करे। निरीक्षण के दौरान संस्था ने बताया कि पर्यटन विभाग द्वारा प्राकलित 148.17 लाख रुपये में से मात्र 60 लाख जारी हुए हैं, जबकि नगर पालिका परिषद कर्वी को वित्तीय वर्ष 2025-26 में राष्ट्रीय रामायण मेला हेतु 32.15 लाख रुपये प्राप्त हुए थे। इस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी
![]() |
| औचक निरीक्षण में मौजूद डीएम |
नगरपालिका कर्वी को निर्देशित किया कि उपलब्ध धनराशि का उपयोग समिति से तालमेल बनाकर प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। उन्होंने कार्यदाई संस्था को मौके पर उपस्थित रहकर गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी न्यायिक अरुण कुमार भी मौजूद रहे।
.jpeg)

No comments:
Post a Comment