सीडीओ ने जाना गौआश्रय केन्द्र में संरक्षित गौवंशों का हाल - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, December 30, 2025

सीडीओ ने जाना गौआश्रय केन्द्र में संरक्षित गौवंशों का हाल

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि  : सदर विकासखण्ड की कर्वी माफी ग्राम पंचायत स्थित अस्थाई गौआश्रय केन्द्र का मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी देवी प्रसाद पाल ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गौशाला के केयरटेकर मौके पर उपस्थित जाए गए तथा गौशाला में लगभग 80 गोवंश संरक्षित पाए गए। पाया कि गौशाला में भूसे के लिए शेड बना हुआ है, जिसमें लगभग तीन कुन्तल से अधिक मूसा भंडारित था। गौवंशों को ठण्ड से बचाव के लिए तिरपाल की व्यवस्था पायी गयी। गौशाला में पशु आहार व हरे चारे की उपलब्धता नहीं पाई गई। साथ ही साफ-सफाई की

सीडीओ ने जाना गौआश्रय केन्द्र में संरक्षित गौवंशों का हाल

व्यवस्था भी संतोषजनक नही थी। पानी के पानी के सम्बन्ध में बताया गया कि बोर के माध्यम से गौवंशों के लिए पीने का पानी उपलब्ध कराया जाता है। संरक्षित गोवंशों के कान में टैग भी नहीं पाया गया। इस पर सीडीओ ने पशु चिकित्साधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि गौशाला में संरक्षित गोवंशों के भरण-पोषण के लिए अपेक्षित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करायें तथा गौशाला में समुचित साफ सफाई करवायें। साथ ही गोवंशों को खिलाए जा रहे चारे, भूसे, चूनी, चोकर की वास्तविक स्थिति के आधार पर ही भुगतान करने के निर्देश दिए।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages