तीन सूत्रीय मांगों को लेकर सवर्ण आर्मी ने सीएम को भेजा ज्ञापन
फतेहपुर, मो. शमशाद । सवर्ण एक्ट का गठन किए जाने सहित तीन सूत्रीय मांगों को लेकर सवर्ण आर्मी के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया तत्पश्चात जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर सभी मांगों को पूरा किए जाने की आवाज उठाई। सवर्ण आर्मी के जिलाध्यक्ष संजय द्विवेदी की अगुवई में सवर्ण समाज के लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे और प्रदर्शन के बाद सीएम को संबोधित सौंपे गए ज्ञापन में कहा कि एससी/एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 की समीक्षा अथवा सवर्ण एक्ट का गठन किया जाए। आरक्षण व्यवस्था जातिगत न होकर
![]() |
| कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते सवर्ण आर्मी के पदाधिकारी। |
आर्थिक आधार पर होनी चाहिए। सवर्ण आयोग का गठन वर्तमान में अनुसूचति जाति आयोग, जनजाति आयोग, पिछड़ा वर्ग आयोग, अल्पसंख्यक आयोग की तरह किया जाए। जिससे सवर्ण समाज की समस्याओं, शिकायतों का निस्तारण हो सके। श्री द्विवेदी ने कहा कि इन तीनों मांगों का तत्काल संज्ञान लेकर संबंधित विभागों व प्रतिनिधियों को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया जाए। इस संबंध में एक सकारात्मक एवं समयबद्ध नीति निर्णय सुनिश्चित किया जाए। इस मौके पर कोटेदार संघ के जिलाध्यक्ष उमेश त्रिवेदी निर्मोही, यज्ञदत्त बाजपेयी एडवोकेट, चुन्नीलाल शुक्ला, रामराज अवस्थी भी मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment