स्वच्छता पखवाड़े ने बदली स्कूल की सूरत, बच्चों ने दिखाया उत्साह - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, December 5, 2025

स्वच्छता पखवाड़े ने बदली स्कूल की सूरत, बच्चों ने दिखाया उत्साह

विद्यालय बना प्रेरणा केंद्र 

हरित अभियान को नई दिशा 

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । महानिदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चित्रकूट के निर्देशन में इस वर्ष स्वच्छता पखवाड़ा एक बड़े अभियान के रूप में सामने आया। इसकी शुरुआत स्वच्छता शपथ से हुई और फिर प्रत्येक दिन को विशेष थीम के साथ मनाया गया- विद्यालय परिसर स्वच्छता दिवस, व्यक्तिगत स्वच्छता दिवस, जल संरक्षण दिवस, हरित विद्यालय दिवस, सामुदायिक सहभागिता दिवस, प्लास्टिक मुक्त विद्यालय दिवस, पोषण एवं स्वास्थ्य दिवस, स्वच्छ जल दिवस, स्वच्छ विद्यालय दिवस, सांस्कृतिक दिवस, नवाचार दिवस, पेंटिंग-लेखन दिवस और अंत में रिपोर्टिंग एवं समीक्षा दिवस। पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय कछार पुरवा में 18 नवंबर से 4 दिसंबर तक चले इस पखवाड़े में बच्चों और स्टाफ ने जोरदार सहभागिता दर्ज की। सफाई

स्वच्छता पखवाडा में मौजूद छात्रगण 

प्रतियोगिता में सपना देवी प्रथम, पूजा देवी द्वितीय और लक्ष्मी देवी तृतीय रहीं, जबकि व्यक्तिगत स्वच्छता श्रेणी में राज, अनमोल और संजीत ने स्थान प्राप्त किया। विद्यालय की पीएम पोषण वाटिका और हर्बल गार्डन में बच्चों ने पौधे लगाकर और सफाई कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। प्रधानाध्यापिका उषा रानी त्रिपाठी ने कहा कि पीएम श्री कार्यक्रम ने बच्चों की सहभागिता और सीखने की गति बढ़ाई है। इस अवसर पर सभी शिक्षक और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages