नरैनी, के एस दुबे । प्राथमिक विद्यालय कछियापुरवा में आयेजित शिक्षक शंकुल की मासिक बैठक में शैक्षिक गतिविधियां, वेस्ट प्रैक्टिस शेयरिंग, टीएमएल निर्माण, निपुण आंकलन, डीबीटी परीक्षा विषयो पर चर्चा की गई। ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत पड़मई शंकुल के प्राथमिक विद्यालय कछियापुरवा में शिक्षक संकुल मासिक बैठक का आयोजन किया गया, जिसका शुभारम्भ संगठन के प्रदेश शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने मां शारदे के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण कर किया। बैठक में सहभागिता कर रहे संकुल के अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों/शिक्षकों के साथ एजेंडा के विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की गई। एआरपी अरविंद गुप्ता ने अकादमिक
![]() |
| बैठक में जानकारी देते प्रधानाध्यापक विनोद गुप्ता। |
बिंदुओं पर जानकारी साझा की। शिक्षक संकुल विनोद गुप्ता ने आओ खेलें-सीखें गणित टीएलएम ( शिक्षण सहायक सामग्री ) की बेहतरीन प्रस्तुति दी। विद्यालय प्रबंध समिति ने प्राथमिक विद्यालय कछियापुरवा के एसएमसी अध्यक्ष अवधेश कुमार को उत्कृष्ट अध्यक्ष का सम्मान देकर सम्मानित किया गया। ब्लॉक अध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने विद्यालय का सदैव सकारात्मक सहयोग करने वाले अभिभावक शिवआधार पाण्डेय को उत्कृष्ट अभिभावक सम्मान देकर सम्मानित किया। इस मौके पर नव निर्मित दिव्यांग शौचालय का उद्घाटन किया गया। बैठक का संचालन विनोद गुप्त शिक्षक संकुल द्वारा किया गया। इस अवसर पर राजा भइया पाण्डे, पवन वर्मा, प्रदीप पाल, राजेश गुप्ता सहित अभिभावक मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment