मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराएं स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी : डीएम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, December 18, 2025

मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराएं स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी : डीएम

लापरवाही पर डीपीएम व मेडिकल ऑफिसर का वेतन आहरित न करने के निर्देश

डीएम ने जिला स्वास्थ्य समिति व राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम की ली बैठक 

फतेहपुर, मो. शमशाद । राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय)/राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम की बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य से सम्बंधित संचालित योजनाओ व कार्यक्रमो की प्रगति की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली और संबंधितो को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में समीक्षा के दौरान पाया कि पूर्व की बैठक का कार्यवृत्त जारी नहीं होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि डीपीएम का इस माह का वेतन तब तक आहरित न किया जाये। बैठक का कार्यवृत्त 15 दिवस के अन्दर जारी हो जाना

बैठक में भाग लेते डीएम रविन्द्र सिंह व अन्य। 

चाहिए अन्यथा कार्यवाही के लिए तैयार रहे। एपीएचसी मोहम्मदपुर गौती, कटोघन, जहांगीर नगर, चक्की, दमापुर में शून्य प्रसव पाए जाने एवं बैठक में अनुपस्थित रहने पर संबंधित मेडिकल ऑफिसर के उस माह का वेतन आहरित न करने के निर्देश वरिष्ठ कोषाधिकारी को दिए एवं अपना-अपना स्पष्टीकरण अपने एमवाईसी के साथ मिलकर दे। उन्होंने कहा कि जिन एपीएचसी का प्रसव 10 से कम है को चेतावनी जारी करने के निर्देश दिए। टीबी नोटिफिकेशन दर बढ़ने के लिए ब्लाकों को लक्ष्य निर्धारित कर दे एवं जिस केंद्र की सैंपलिंग रिपोर्ट कम हो कि रिपोर्ट से अवगत कराएं साथ ही एचआईवी की भी सैंपलिंग कराई जाय। उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि आरबीएसके टीम जिस दिन विद्यालय में जाती है तो उनका एक रजिस्टर बनवाए उसमें बच्चों की उपस्थिति, जांच की गई रिपोर्ट, क्या बीमारी है क्या फॉलोअप हुआ है की जानकारी अंकित कराए। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं को हाईरिस्क के बारे में जागरूक किया जाये। बीएचएसएनडी दिवस में सभी अनुमन्य जांचे/स्वास्थ्य सुविधाएं दी जाये। साथ ही परस्पर निगरानी बनाए रखने के निर्देश संबंधितों को दिए। उन्होंने कहा कि आशा एवं अंगनबाडी कार्यकत्रियो के मध्यम से स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने और आवश्यकतानुसार नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र मे जांचे व दवाएं दिलाये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना सहित सभी संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages