करियर मेला में छात्र-छात्राओं को पुलिस ने दिए कामयाबी के टिप्स
बांदा, के एस दुबे । लगन के साथ पढ़ाई करते हुए अपने करियर को जरूर बनाएं। कामयाब होने के साथ अपने माता-पिता के अलावा जनपद का भी नाम रोशन करें। आयोजित करियर मेला में प्रभारी निरीक्षक ने स्कूली छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के दौरान मोबाइल से दूरी बनाए रखने की भी नसीहत दी है। मिशन शक्ति के फेज 5.0 के अभियान के तहत थाना चिल्ला क्षेत्र के राजकीय हाई स्कूल ग़ुगौली में कैरियर मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रभारी निरीक्षक चिल्ला अनूप कुमार दुबे मय फोर्स व गांव के संभ्रांत व्यक्ति एवं अतिथियों की उपस्थिति में विद्यालय के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित झांकियों का आयोजन किया गया। अतिथियों के द्वारा बच्चों को उनके भविष्य के लिए सोचे गए सपनों के
![]() |
| करियर मेला के दौरान चिल्ला थाना प्रभारी अनूप दुबे व अन्य। |
प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम में प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार दुबे ने छात्र छात्राओं को मिशन शक्ति द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम नारीसम्मान,नारीस्वावलंबन के महत्व को समझाते हुए जागरूक किया गया। शासन द्वारा चलाए गए विभिन्न हेल्प लाइन नंबर, जैसे आपात कालीन सेवा 112,वूमेन पावर लाइन नंबर 1090,स्वास्थ्य सेवा 102,चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 आदि के बारे में बताया गया। प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार दुबे ने वर्तमान में हो रहे साइबर अपराध एवं उनसे बचने के बारे में जानकारी देते हुए यातायात के समय रखी जाने वाली सावधानियों रखने के प्रति जागरूक किया। राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी। स्कूल आने जाने वाले मार्ग के बारे में प्रभारी निरीक्षक ने जानकारी लेते हुए छात्र-छात्राओं को आने जाने के दौरान सावधानी बरतने की नसीहत दी। इसके अलावा उन्होंने बच्चों को मोबाइल से दूर रहकर लगन के साथ पढ़ाई करने की नसीहत दी है। कार्यक्रम में प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार दुबे, उप निरीक्षक केशव सिंह, ज्योत्सना नायक, आरक्षी रचना सेज़बाल, योगेश गौड़, प्रेमचंद्र, प्रधानाध्यापिका मोहिनी, शिक्षक नंदकिशोर,पूजा तिवारी आदि मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment