महाराष्ट्र में प्रधान ने मॉडल ग्राम पंचायतों का शुरू किया अध्ययन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, December 8, 2025

महाराष्ट्र में प्रधान ने मॉडल ग्राम पंचायतों का शुरू किया अध्ययन

तीन मॉडल ग्राम पंचायतों सहित एक संग्रहालय का किया दौरा

फतेहपुर, मो. शमशाद । पंचायतीराज विभाग की पांच दिवसीय एक्सपोजर विजिट पर सुजानपुर ग्राम पंचायत की चयनित प्रधान हेमलता पटेल महाराष्ट्र पहुंची। प्रदेश के विभिन्न जनपदों से चुने गए 29 सदस्यीय दल में शामिल ग्राम प्रधान और अधिकारी महाराष्ट्र की मॉडल पंचायतों का हाई-प्रोफाइल अध्ययन करना प्रारंभ कर दिया है। बहुआ ब्लॉक की सुजानपुर ग्राम पंचायत की प्रधान हेमलता पटेल को विभाग ने ड्रीम टीम के लिए चयनित किया है। लखनऊ एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद टीम पुणे स्थित यशवंतराव चव्हाण अकादमी ऑफ डेवलपमेंट एडमिनिस्ट्रेशन पहुंची। जहां प्रधान हेमलता पटेल का भव्य स्वागत हुआ। झांसी के डिप्टी डायरेक्टर (पंचायत) अजय

संग्रहालय का दौरा करतीं सुजानपुर ग्राम की प्रधान हेमलता पटेल।

आनंद सरोज टीम का नेतृत्व कर रहे हैं, जबकि स्टेट कंसल्टेंट रविंद्र कुमार भी विजिट में शामिल हैं। टीम पांच दिनों तक सफल पंचायत मॉडल, डिजिटल गवर्नेंस, स्वच्छता मिशन और ग्रामीण विकास की जमीनी पहल का अध्ययन करने के उद्देश्य के अनुरूप सोमवार को टीम ने महाराष्ट्र के पुणे शहर अंतर्गत ग्राम पंचायत रालेगण सिद्धी और लोणीकंद सहित तीन मॉडल ग्राम पंचायतों का अध्ययन किया जहां इन ग्राम पंचायतों में विकास के महत्वपूर्ण मॉडल उपस्थित थे जैसे बेहतर पेयजल सुविधा, ड्रेनेज सिस्टम, बहुउद्देशीय पार्क और रोज़गार के खुले अवसरो के लिए गांव में ही स्थापित कुटीर उद्योग आदि द्य प्रधान हेमलता पटेल सहित पूरी टीम ने इन विकास मॉडलों का समग्र अध्ययन और जानकारी हासिल की लक्ष्य है कि इन मॉडलों को उत्तर प्रदेश की पंचायतों में लागू कर विकास को गति देना। हेमलता ने कहा कि महाराष्ट्र की मॉडल पंचायतों से मिली सीख को गांव में बड़े बदलाव के रूप में उतारना ही हमारा लक्ष्य है। सोमवार को महाराष्ट्र की मॉडल ग्राम पंचायतों के दौरे के उपरांत स्थानीय एक संग्रहालय का भी दौरा किया गया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages