कानपुर, प्रदीप शर्मा - दिव्यांम्बर वैलनेस केंद्र के समीप भू कैलाश आश्रम में स्वामी मुर्धानंद सरस्वती जी की पुण्य स्मृति के अवसर पर गुरु महिमा पर्व का शुभारंभ बुधवार को वास्तुशास्त्री विमल झाझरिया पूर्व मंडलायुक्त अजय दीप सिंह रिटायर्ड आईपीएस रतन कुमार श्रीवास्तव एवं मुस्कुराए कानपुर संस्थापक डॉ सुधांशु राय द्वारा किया गया।
इस अवसर पर वास्तुशास्त्री विमल झाझरिया ने बताया कि ग्रामीण ओलंपिक के अंतर्गत परंपरागत खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। उन्होंने बताया आज 111 वरिष्ठजनों को एलिमको की तरफ से सहायक उपकरण भी निशुल्क प्रदान किए गए। पूर्व मंडलायुक्त अजय दीप सिंह ने कहा भूले बिसरे खेलकूद आज लोगों में रोमांच पैदा कर रहे हैं। रिटायर्ड आईपीएस रतन कुमार श्रीवास्तव ने कहा आने वाले समय में यहां बनने वाला दिव्यांबर वैलनेस सेंटर कानपुर और बाहर के लोगों के लिए एक आकर्षण का केंद्र होगा। सीएसजेएम विश्वविद्यालय के डॉ सिधांशु राय ने कहा कि परंपरागत खेलकूद के द्वारा भी हम अपनी सभ्यता और संस्कृति का संरक्षण कर सकते हैं, उन्होंने यहां ग्रामीण पर्यटन की असीम संभावनाएं बताई।
विमल झाझरिया ने बताया कि कुछ ही दिनों में दिव्यांबर वैलनेस सेंटर तैयार हो जाएगा जो कानपुर में हैप्पीनेस एवं वैलनेस का एक महत्वपूर्ण केंद्र होगा। एलिमको के वरिष्ठ अधिकारी अनुपम प्रकाश के संयोजन में दिव्यांग उपकरण वितरित किए गए उन्होंने कहा सामाजिक संस्थाएं इस कार्य में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले जिससे हम समाज को एक सशक्त स्वरूप प्रदान कर सके।
इस अवसर पर रेवती शरण गुप्ता शिव सुरेश हिमांशु पाल पूर्व पुलिस अधिकारी सहित क्षेत्र के कई व्यक्ति एवं बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment