दीवारी नृत्य ने मोह लिया मन, बड़ोखर टीम रही विजेता - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, January 2, 2026

दीवारी नृत्य ने मोह लिया मन, बड़ोखर टीम रही विजेता

ग्राम कहला हटेटी पुरवा प्राचीन हनुमान मंदिर कालोथर बाबा में हुआ आयोजन

बांदा, के एस दुबे । नववर्ष 2026 पर जनपद के बड़ोखर क्षेत्र में गुरुवार को ग्राम कहला हटेटी पुरवा प्राचीन हनुमान मंदिर कालोथर बाबा में पारंपरिक दिवारी नृत्य का भव्य आयोजन किया गया। विदेशों में भी अपनी पहचान बना चुकी बड़ोखर बांदा की दीवारी ने इस बार भी दर्शकों का मन मोह लिया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विशाल दिवारी नृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के लगभग 20 से 25 गांवों के लोगों ने सहभागिता की। इस सांस्कृतिक आयोजन में बड़ोखर बांदा की दिवारी, कहला की दिवारी, हटेहटी पुरवा की दिवारी, गौड़ी बाबा की दिवारी सहित कई

दीवारी कला का प्रदर्शन करते कलाकार 

प्रसिद्ध टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में बड़ोखर बांदा से रमेश पाल की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि कहला की टीम ने दूसरा और हटेहटी पुरवा की दिवारी टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद, सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी, शैलेंद्र सिंह सहित अनेक साधु-संत व गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने दिवारी नृत्य को क्षेत्र की सांस्कृतिक धरोहर
मौजूद दर्शक।

बताते हुए कलाकारों की सराहना की। इस आयोजन को सफल बनाने में समाजसेवी राम निषाद, घासीराम निषाद, रामू निषाद, सोमचंद निषाद, मनीष निषाद, संतराम निषाद, सत्यनारायण निषाद सहित सभी कार्यकर्ताओं का सराहनीय सहयोग रहा। कार्यक्रम ने एक बार फिर क्षेत्र की लोकसंस्कृति और परंपराओं को जीवंत कर दिया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages