हैप्पी न्यू ईयर : जश्न की महफिल में उमंगों को उड़ान - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, January 1, 2026

हैप्पी न्यू ईयर : जश्न की महफिल में उमंगों को उड़ान

सुबह होते ही शुरू हो गया बधाई देने का सिलसिला

होटल व रेस्टोरेंट में आधी रात तक दिखाई देता रहा मजमा

फतेहपुर, मो. शमशाद । बुधवार की आधी रात 2025 के खट्टे और मीठे अनुभव जेहन में बसाकर नवीन संभावनाओं की उम्मीदों के साथ विदाई देते हुए दस्तक देने वाले वाले 2026 साल का गर्मजोशी से इस्तकबाल किया गया। विभिन्न ख्याति हासिल ठिकानों पर नए साल को सेलिब्रेट करने को देर रात तक भीड़ उमड़ती रही। कहीं आस्था के शीश नमन करने को लाइन दिखी तो कहीं डाइटिंग टेबल को लेकर मारामारी दिखाई दी। हरेक साल की तरह इस बार भी समूची दोआबा नवीन साल के स्वागत को उतावली नजर आई। तभी तो रात जैसे ही

नए वर्ष पर तांबेश्वर मंदिर में माथा टेकते श्रद्धालु। 

घड़ियों ने 12 बजाए। जश्न का शोर, कड़ाके की सर्दी पर भरी पड़ता नजर आया। इसके बाद देर रात चले धूम धड़ाके के बाद नई सुबह का बेसब्री से इंतजार किया गया। ठंड की परवाह किए हैप्पी न्यू ईयर का जोश हिलोरे मारने लगा। नए साल की खुशियां सेलिब्रेट करने का अंदाज़ जुदा-जुदा नजर आया। किसी ने मंदिर में मत्था टेक कर नए साल की बेहतरी की मनोकामना की तो किसी ने अच्छा कर गुजरने का संकल्प लिया। नवीन संभावनाओं के बीच नए साल के जश्न को टीनएजर्स अपना पुट देने में तल्लीन नजर आया। सड़कों पर कई युवा, स्टंट करते देखे गए। कई स्थानों पर कार्यालयों में केक काटकर एवं एक-दूसरे को उपहार भेंटकर नूतन वर्ष की बधाईयां दी गईं। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने सहभागिता निभाई। 

अटल व गांधी पार्क में रेला, बाजारों में भीड़

फतेहपुर। नए साल को सेलिब्रेट करने के लिए शहर से लेकर गांव तक धूम मची रही। नॉर्थ सिटी के अटल पार्क व डीएम आवास के सामने स्थित गांधी पार्क में सुबह से ही भीड़ जुटनी शुरू हो गई तो फिर इसके बंद होने तक हटने का नाम नहीं ले रही थी। बाजारों में भी हालत भीड़भाड़ वाले नजर आए। चौक बाजार में सर्दी के बावजूद खरीदार दिखाई देते रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages