फाइलेरिया अभियान में अब तक 14.4 लाख लोगोंने खाई दवा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, February 25, 2023

फाइलेरिया अभियान में अब तक 14.4 लाख लोगोंने खाई दवा

28 फरवरी से 5 मार्च तक चलेगा मापअप राउंड

सीएमओ ने की लोगों से सहयोग की अपील

बांदा, के एस दुबे । फाइलेरिया को खत्म करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा 10 फरवरी से अभियान चल रहा है। अभी तक 14.4 लाख लोगों ने फाइलेरिया की दवा खाई है। यह अभियान 27 फरवरी तक चलेगा। अभियान में छूट लोगों के लिए 28 फरवरी से 5 मार्च तक मापअप राउंड चलाया जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एके श्रीवास्तव ने बताया कि फाइलेरिया लाइलाज बीमारी है। यह साइलेंट किलर की तरह काम करता है। हम नए संक्रमण को फैलने से रोकने में समर्थ हैं। हमारे पास संसाधन है, दवायें है, मरीज की देखभाल से लेकर देखभाल करने वालों को समुदाय का सहयोग है, जिससे कि फाइलेरिया से बचाव और इसके संक्रमण के प्रसार को रोकने के

अभियान के दौरान मौजूद स्वास्थ्य कर्मी

लिए हर संभव कार्य किये जा सके। एएनएम, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर दवा खिला रही हैं। उनका सहयोग करें। सीएमओ ने कहा कि यह दवा खाना खाने के बाद दो से पांच वर्ष तक की उम्र के बच्चों को एक टैबलेट, पांच से 15 वर्ष तक कोदो टैबलेट तथा 15 वर्ष व इससे अधिक उम्र कोतीन टैबलेट के साथ सभी को एक टैबलेट एल्बेन्डाजाल एवं पांच वर्ष से ऊपर समस्त को लंबाई के अनुसार आइवरमेक्टिन खिलाई जानी है। इसके अलावा दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों और गर्भवती महिलाओं एवं गम्भीर रोग से ग्रसित रोगियों को उक्त दवा नहीं खिलाई जानी है। वेक्टर बोर्न डिजीज (वीबीडी) के नोडल अधिकारी डॉ.मनोज कौशिक ने बताया कि फालेरिया मच्छर के काटने से होता है। इसमें हांथ, पैर, हाइड्रोसील, स्तन आदि का सामान्य से अधिक मोटा हो जाता है। जनपद में 1742 टीमें लगी हैं। सत्यापन के लिए 309 सुपरवाइजर काम कर रहे हैं।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages