एडीएम नमामि गंगे ने फीता काटकर किया शुभारंभ
जल जीवन मिशन योजना से डाली जाएगी लाइन
पतौरा गांव के ग्रामीणों ने जताई खुशी
फोटो नंबर-06 :
बांदा, के एस दुबे । केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी हर घर जल योजना के तहत महुआ ब्लाक अंतर्गत पतौरा गांव में पेयजल पाइप लाइन डालने के कार्य की शुरूआत की गई। जल जीवन मिशन के तहत पूरे गांव में उच्च तकनीक वाली मशीनों की मदद से पाइप लाइन बिछाई जाएगी। एडीएम नमामि गंगे ने फीता काटकर कार्य का शुभारंभ किया। पाइप लाइन कार्य का जैसे ही शुभारंभ हुआ ग्रामीणों में उत्साह व खुशी देखने को मिली। इस मौके पर ग्राम प्रधान ने ग्रामीणों को योजना की खूबियां बताईं।
![]() |
| पाइप डालने वाली मशीन को देखते ग्रामीण व अन्य |
महुआ ब्लाक क्षेत्र के पतौरा गांव में अपर जिलाधिकारी एमपी सिंह ने शनिवार को फीता काटकर जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल योजना के लिए पेयजल पाइप लाइन डालने के कार्य का उद्घाटन किया। पाइप लाइन डालने के कार्य का जैसे ही शुभारंभ हुआ, ग्रामीणों में उत्साह व खुशी देखने को मिली। साथ ही आस भी जगी की जल्द ही गांव के हर घर में स्वच्छ जल मिलेगा। एडीएम ने बताया कि जल जीवन मिशन योजना की शुरूआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गयी है। यह योजना भारत सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों के लिए शुरू की गयी है। इसके माध्यम से उन्हें पानी की सुविधा घर-घर में उपलब्ध कराई जाएगी। योजना के माध्यम से सभी नागरिकों तक पीने के लिए स्वच्छ जल की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। अध्यक्षता कर रही ग्राम प्रधान विनीता ओमप्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि हर घर योजना को शुरू करने का मुख्य लक्ष्य यह है कि ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाले 50 प्रतिशत से अधिक ऐसे परिवार हैं, जिन्हें पानी की समस्याओं से जूझना पड़ता है। पानी प्राप्त करने के लिए उन्हें दूर क्षेत्रों में कई मीलों पैदल जाना पड़ता है जिससे उन्हें कई परेशानियों से गुजरना पड़ता है। इन सभी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए मोदी सरकार ने योजना के तहत सभी नागरिकों तक घर-घर में पानी की सुविधा पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। नई पाइप लाइन डालने का कार्य प्रारंभ होने पर ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत का आभार जताया। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी महुआ राकेश तिवारी समेत कार्यदायी संस्था के अधिकारी व कर्मचारी तथा तमाम ग्रामीण उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment