दो के कब्जे से पुलिस ने बरामद किया साढे 22 किलो गांजा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, February 28, 2023

दो के कब्जे से पुलिस ने बरामद किया साढे 22 किलो गांजा

मानिकपुर/चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। जीआरपी व आरपीएफ पुलिस ने संयुक्त जांच में प्लेटफार्म नम्बर एक प्रयागराज आउटर में दो लोगो को दबोचकर 22 किलो छह सौ ग्राम सूखा गांजा बरामद कर एनडीपीएस एक्ट में जेल भेजा है। दोनों टेªन से गांजा तस्करी में लिप्त पाये गये।


मंगलवार को सवेरे चार बजे आरपीएफ व जीआरपी पुलिस संयुक्त जांच में दो संदिग्ध पुलिस को देखते ही भागने लगे। प्रयागराज आउटर पर दो लोग दो ट्राली बैग लेकर भाग रहे थे। जीआरपी प्रभारी दिलीप मिश्रा, दीवान इकरार अहमद, सफीक अहमद, सिपाही भूपेन्द्र व आरपीएफ के आशुतोष व वीरेन्द्र सिंह ने दौडकर दोनों को दबोच लिया। दोनों के कब्जे से पुलिस ने 22 किलोे 600 ग्राम सूखा गांजा बरामद कर लिया। 

पूंछताछ में पुलिस को नाम-पता आदर्श कुमार पुत्र मनोज कुमार निवासी पश्चिम शरीरा जिला कौशाम्बी व दूसरे ने अमन शुक्ला पुत्र सुरेशचन्द्र शुक्ला निवासी महेवा घाट कौशाम्बी बताया है। जीआरपी ने दोनों को एनडीपीएस एक्ट में जेल भेजा है। जीआरपी थाना प्रभारी दिलीप कुमार मिश्रा ने बताया कि जांच में प्रयागराज आउटर के पास दोनों को दौडाकर पकडा है। तलाशी में सूखा  गांजा बरामद हुआ है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages