चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। जिले से सटे प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में 24 फरवरी को सरे शाम बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के मुख्य गवाह उमेश पाल व गगन संदीप निषाद की हत्या को लेकर हत्यारों की खोज को जिले में पुलिस खासी चैकन्नी हो गई है। रविवार को जिले के विभिन्न सीमावर्ती क्षेत्रों में पुलिस ने जांच शुरु कर दी है। यमुना पुल पार कर राजापुर आने वाले वाहनों की जांच के साथ मुर्का सीमा पर भी बरगढ थाना पुलिस सभी वाहनों की जांच में जुटी है। हत्या में वांछित आरोपियों की तलाश व गिरफ्तारी को जिले की पुलिस खासी सक्रिय हो गई है। कयास हैं कि हत्यारे घटना को अंजाम देने के बाद किसी भी रास्ते से फरार होने का प्रयास कर सकते हैं।
पुलिस अधीक्षक श्रीमती वृन्दा शुक्ला ने इस मामले में पैनी निगाह रखने के निर्देश सभी सीमावर्ती थानाध्यक्षों को दिये हैं। उन्होंने कहा है कि कोई भी संदिग्ध वाहन जांच से छूटने न पाये। वाहनों की सख्ती से जांच की जाये। जांच दौरान किसी के भी संदिग्ध मिलने पर सख्ती से पूंछताछ के बाद पूरी तरह संतुष्ट होने पर ही उसे आगे जाने दिया जाये।


No comments:
Post a Comment