बैठक में शिक्षकों की समस्याओं को लेकर हुई चर्चा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, February 26, 2023

बैठक में शिक्षकों की समस्याओं को लेकर हुई चर्चा

सभी तहसीलों के प्रभारी और सह प्रभारी भी हुए मनोनीत

बांदा, के एस दुबे । उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष मंत्री की बैठक टीचर्स सोसाइटी सभागार में रविवार को जिलाध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में जनपद में शिक्षकों की समस्याओं और उनके समाधान पर विस्तृत चर्चा की गई। जिला मंत्री प्रजीत सिंह ने कहा  शिक्षक समस्याओं के लिए ब्लाक स्तर पर सजग रहना होगा।। शीघ्र ही संघर्षों की शुरुआत होगी। संयुक्त मंत्री प्रजीत सिंह ने कहा कि महिला अध्यापिकाओं को  अनेक ब्लाक में ब्लाक स्तर पर उनके सीसीएल आदि जैसे कार्यों के लिए  परेशान किया जाता है। जनपद में यदि किसी भी शिक्षिका के किसी भी कार्य के लिए अनावश्यक परेशान किया जाएगा तो उसके लिए संगठन हर स्तर की लड़ाई लड़ेगा। वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमाशंकर यादव ने सभी पदाधिकारियों से अनुशासन से रहने

बैठक को संबोधित करते जिलाध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी

और संगठन द्वारा प्रदत्त निर्देशों का पालन करने का आवाहन किया। जिला कोषाध्यक्ष रामसुफल ने कहा की सभी ब्लाक अपने संगठनात्मक अभिलेख व्यवस्थित रखे और संगठन के प्रति जो भी पदाधिकारी निष्ठा न रखते हुए अनावश्यक बयान या संगठन की मर्यादा के विरुद्ध तथा शिक्षकों के समस्याओं के समाधान में रुचि नहीं लेगा, इसके विरुद्ध संगठन के संविधान के अनुसार कार्यवाही की जाएगी। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष डाक्टर दिनेशचंद्र शर्मा के निर्देश पर प्रत्येक तहसील पर एक प्रभारी और एक सह प्रभारी के रूप में पदाधिकारी का मनोनयन किया गया।

इनमें तहसील बांदा में रमेश पटेल तहसील प्रभारी, सुशील सिंह गौतम तहसील सह प्रभारी, तहसील अतर्रा’ में रोहित पांडेय तहसील प्रभारी, श्याम सुंदर वर्मा तहसील सह प्रभारी, तहसील नरैनी’ में विमल प्रकाश तहसील प्रभारी, सत्य प्रकाश शुक्ला तहसील सह प्रभारी,  तहसील बबेरू’ में अजय शिवहरे तहसील प्रभारी, ज्ञानेंद्र राजपूत तहसील सह प्रभारी, तहसील पैलानी’ में शीतल विश्वकर्मा तहसील प्रभारी, नरेंद्र चौरसिया तहसील सह प्रभारी को माला पहना कर कर्तव्यों और संगठन के उद्देश्यों की जानकारी दी गई। सभी से आगामी संघर्षों के लिए तैयार रहने को कहा गया। बैठक में सभी ब्लाक के अध्यक्ष, मंत्री, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, संयुक्त मंत्री, कोषाध्यक्ष तथा तहसील प्रभारी व सह प्रभारी उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages