टंकी निर्माण कार्य की हो निष्पक्षता से जांच, ताकि जनता को मिले लाभ - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, February 26, 2023

टंकी निर्माण कार्य की हो निष्पक्षता से जांच, ताकि जनता को मिले लाभ

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। कर्वी ब्लाक के ग्राम पंचायतों में हो रहे हर घर नल योजना के तहत पानी टंकी निर्माण कार्य में जमकर धांधली देखने को मिल रही है। जिम्मेदार मूकदर्शक बने हैं। बुंदेलखंड में भारी पेयजल संकट के मद्देनजर केंद्र व राज्य सरकार गांवों में घर-घर पानी पहुंचाने को नमामि गंगे के तहत हर घर नल योजना की शुरुआत की गई है। 


रविवार को हर घर नल योजना में भ्रष्टाचार की गन्ध आ रही है। एजेंसियों के खाते से निर्माण कार्य में उपयोग करने को अच्छी क्वालिटी की सरिया एवं सीमेंट दी गई है, ताकि किसी भी तरह के कार्य में धांधली न हो। सरकार के सपनों पर जिम्मेदारों की मिलीभगत से पानी फेरा जा रहा है। निर्माण कार्य के लिए गोंडा, खमरिया, घुरेटनपुर, हरिहरपुर, दुगवां, पहरा समेत कई गांवों में पानी टंकी निर्माण कार्य जोर-शोर से हो रहा है। पानी टंकी निर्माण कार्य पर जमकर धांधली की जा रही है। मानक विहीन कार्य कराकर सरकार के धन को बंदरबांट किया जा रहा है। सूबे की सरकार भ्रष्टाचारियों पर कडी कार्रवाई के निर्देश दे रही है, लेकिन पानी टंकी निर्माण कार्य में धांधली बरती जा रही है। अकबरपुर गांव में बनी पानी टंकी लीकेज होने से ग्रामीणों को पानी नहीं मिल रहा है। गुणवत्ताविहीन कार्य की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए, ताकि इस योजना से जनता को लाभ मिल सके।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages