तीन महिलाओं को दुकानदारों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा
कोतवाली प्रभारी ने जांच किए जाने की बात कही
बांदा, के एस दुबे । शहर के चौक बाजार स्थित ज्वलैर्स की दुकान में शुक्रवार की सुबह चार महिलाएं खरीददारी के उद्देश्य से दुकान पहुंच गईं। दुकानदार ने चांदी के आभूषण दिखाए। इस पर नजर चूकते ही एक महिला पायल लेकर दुकान से गायब हो गई। दुकानदार ने महिलाओं की मंशा भांप तीन महिलाओं को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
![]() |
| सर्राफा दुकान में पकड़ी गईं महिलाएं |
अब सर्राफा दुकानों में भी महिलाओं ने टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम देना शुरू कर दिया है। चौक बाजार निवासी दिलीप सोनी कोतवाली के ही समीप ज्वैलर्स की दुकान किए है। शुक्रवार की सुबह करीब 11 बजे दिलीप और उसके पुत्र सुमित सोनी ने दुकान खोली। दुकान खोलने के बाद अगरबत्ती लगाने लगे। इसी बीच दो-दो करके चार महिलाएं दुकान के अंदर आ गईं। चांदी की पायल और चूड़ा देखने लगीं। जबकि एक महिला दुकान के बाहर खड़ी थी। दुकान के अंदर मौजूद महिला चांदी की पायल और चूड़े को अपनी साड़ी में छिपाने लगी। महिलाओं की मंशा भांप सुमित ने दुकान के ही एक लड़के को शटर बंद करने का इशारा किया। इसी बीच महिला चांदी की पायल और चूड़ा लेकर दुकान से भाग खड़ी हुई। तीन महिलाएं दुकान के अंदर ही बैठी रहीं। उन्हें दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया। दुकान मालिक दिलीप सोनी ने बताया कि महिलाएं 20 हजार रुपए का सामान ले गईं हैं। इसमें चांदी की पायलें हैं और चूड़ा है। तीन महिलाओं को पकड़ लिया गया। इन महिलाओं ने अपना नाम शशि कुशवाहा पत्नी राहुल कुशवाहा निवासी सब्जी मंडी सीतापुर कर्वी, गुड़िया पत्नी नंदू निषाद निवासी चकला चकौंध कर्वी, संगीता पटेल पत्नी मान सिंह निवासी चकला चकौंध कर्वी बताया है। तीन लोगों के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। हालांकि कोतवाली प्रभारी राजनारायण नायक का कहना है कि कोतवाल साहब छुट्टी पर हैं। उनके हाथ में अभी हाल ही में सीयूजी फोन आया हुआ है। घटना के बारे में उन्हें जानकारी नहीं है। कोतवाली पहुंचकर वह मामले की जानकारी करेंगे।


No comments:
Post a Comment