सदर विधायक ने सदन में उठाया सीवर लाइन व एयरपोर्ट का मुद्दा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, February 24, 2023

सदर विधायक ने सदन में उठाया सीवर लाइन व एयरपोर्ट का मुद्दा

फतेहपुर, शमशाद खान । समाजवादी पार्टी के सदर विधायक चंद्र प्रकाश लोधी ने विधानसभा सत्र के दौरान मौका मिलने पर जिले की दो अहम मांगों को गिनाया। जिसमें शहर क्षेत्र में सीवर लाइन व एयरपोर्ट शामिल है। सदर विधायक ने सदन में मौजूद सदस्यों का आभार जताया। उन्होने कहा कि यह जनपद गौरवशाली जनपद है। यहां से लोकसभा का चुनाव जीतकर वीपी सिंह देश के प्रधानमंत्री तक रह चुके हैं। उन्होने यह भी बताया कि उनके पिता भी यहां से विधायक रहे हैं। वह हमेशा से इस जनपद में सीवर लाइन व एयरपोर्ट चाहते थे। उन्होने सदन के समक्ष यह बात रखी कि जिले में मिर्च का बड़ा व्यापार होता है। कारोबारियों को आने-जाने में काफी कठिनाईयों का

सदर विधायक चंद्र प्रकाश लोधी।

सामना करना पड़ता है। यदि यहां एयरपोर्ट बन जायेगा तो कारोबारियों को आसानी हो जायेगी। उन्होने यह भी कहा कि शहर क्षेत्र में जलभराव की भीषण समस्या है। जिसको ध्यान में रखते हुए यहां सीवर लाइन का निर्माण कराया जाना बेहद जरूरी है। सदन में उठाये गये मुद्दों की चर्चा शहर में चारों ओर हो रही है। शहरवासी सदर विधायक के प्रयास की सराहना कर रहे हैं। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages