भुगतान न करने पर काट दिया बिजली कनेक्शन
विकास कार्यों की आयुक्त ने की मासिक समीक्षा बैठक
बांदा, के एस दुबे । आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल आरपी सिंह की अध्यक्षता में मयूर भवन सभागार में मासिक विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। मण्डल के चारों जनपदों में स्थानीय स्तर पर सरकारी विभागों में विद्युत बिलों की पेन्डेन्सी की समीक्षा की गई। अधीक्षण अभियंता विद्युत को निर्देशित किया कि अभियान चलाकर विद्युत देयकों की वसूली कराई जाए। यदि कोई विभाग भुगतान न करे तो उनका विद्युत कनेक्शन डिसकनेक्ट कर दिया जाए। निवेश मित्र एवं झटपट पोर्टल पर प्राप्त लंबित आवेदनों का निस्तारण शीघ्रता के साथ कराया जाए। लोनिवि के तहत नई सड़कों का निर्माण, चैड़ीकरण एवं सुन्दरीकरण की जानकारी प्राप्त की। पीडब्लूडी एमडी को निर्देशित किया कि अभियान चलाकर मार्च तक हर हाल में पूर्ण कराया जाए। सेतुओं की समीक्षा करते हुए मण्डल में कितने सेतुओं का निर्माण हो रहा है, की जानकारी लेने पर पता चला कि बांदा में 07, चित्रकूट में 12, हमीरपुर में 04 सेतुओं का निर्माण हो रहा है, जिनमें अवगत कराया गया कि बांदा में 02 सेतुओं का पूर्ण हो चुका है, चित्रकूट में 01 तथा हमीरपुर में 01 का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। शेष सेतुओं का कार्य प्रगति पर है। आयुक्त ने कहा कि सभी सेतुओं का निर्माण समय से पूरा कराया जाए। यदि 01 अप्रैल तक आवागमन नही शुरू हुआ तो संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।
![]() |
| समीक्षा बैठक को संबोधित करते मंडलायुक्त आरपी सिंह |
सोलर फोटोवोल्टैइक सिंचाई पम्प की आपूर्ति एवं स्थापना की समीक्षा करते हुए नोडल विभाग कृषि संयुक्त निदेशक कृषि को निर्देशित किया कि सोलर पंपों की आपूर्ति किसानों का चयन कर दिया जाए। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ अभियान चलाकर कृषकों को दिया जाए। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ पात्र किसानों को दिया जाना सुनिश्चित किया जाए। निराश्रित गौवंशो को संरक्षित एवं टीकाकरण तथा मुख्यमंत्री निराश्रित गौवंश सहभागिता योजना गौवंशीय एवं महिषवंशीय पशुओं की ईयर टैगिंग की समीक्षा करते हुए अपर निदेशक पशुपालन रावेन्द्र सिंह राठौर को निर्देशित किया कि मण्डल के चारों जनपदों के जितने भी डाक्टर्स, गोचर, पशुमित्र सभी की बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिये जायें, छुट्टा गौवंश नजर नही आने चाहिए और अभी से एडवांस में भूसे की बुकिंग कर ली जाए और गौशालाओं में जो केयर टेकर रखे गये हैं, यदि काम न कर रहे हों तो उन्हें चिन्हित कर शीघ्र हटा दिया जाए। सभी अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर एक-एक गौवंश को देने का कार्य करें, जिससे लक्ष्य को भी पूर्ण किया जा सके। अपर निदेशक द्वारा अवगत कराया गया कि जो ईयर टैगिंग विभागों द्वारा कराई जाती है तो पशुपालकों द्वारा बछड़ों के ईयर टैग काट दिये जाते हैं, जिससे चिन्हाकन में कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। आयुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि यदि किसी पशुपालक द्वारा ऐसा किया जाता है तो उसका चिन्हीकरण कर सम्बन्धित जानकारी उप जिलाधिकारियों को दी जाए और कार्यवाही करायी जाए। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की समीक्षा के दौरान अपर निदेशक स्वास्थ्य बिना अनुमति के मुख्यालय से बाहर होने पर और उनकी जगह संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य अभय कुमार से समीक्षा करने पर कोई जानकारी न दिये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिये।
आयुक्त श्री सिंह ने पंचायती राज विभाग की समीक्षा करते हुए उप निदेशक पंचायती राज संजय यादव को निर्देशित किया कि ऑपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत जो कार्य अभी पूर्ण नही हुए हैं, उन्हें शीघ्र पूर्ण कराया जाए और जिन ग्राम पंचायतों में पंचायत भवनों के निर्माण कार्य प्रगति पर हैं, उन्हें मार्च तक शीघ्र पूर्ण कराया जाए। अमृत योजना के अन्तर्गत जलापूर्ति की समीक्षा जो भी परियोजनायें संचालित हैं, उन्हें शीघ्र पूर्ण कराया जाए। खाद्य सुरक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान सहायक आयुक्त (खाद्य) के बिना अनुमति के मुख्यालय से बाहर होने पर समीक्षा नही की जा सकी औैर खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा जानकारी न दिये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए शासन को दण्डात्मक कार्यवाही किये जाने के लिए लेटर लिखने के निर्देश दिये। बैठक में डीएम दीपा रंजन, जिलाधिकारी चित्रकूट अभिषेक आनंद, जिलाधिकारी हमीरपुर डा. चन्द्रिका प्रसाद, जिलाधिकारी महोबा मनोज सिंह चैहान, मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, मुख्य विकास अधिकारी चित्रकूट सुश्री अमृतपाल कौर, मुख्य विकास अधिकारी महोबा चित्रसेन सिह, मुख्य विकास अधिकारी हमीरपुर मथुरा प्रसाद, अपर आयुक्त प्रशासन अमर पाल सिंह, संयुक्त विकास आयुक्त अनिल कुमार सहित संबंधित मण्डलीय अधिकारी तथा जिला स्तरीय अधिकारी गण उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment