नियुक्ति-पत्र प्राप्त कर विद्यार्थियों के खिले चेहरे
बांदा, के एस दुबे । केसीएनआईटी ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन में कैम्पस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। इसमें जुबिलेंट फूडवर्क प्राइवेट लिमिटेड नोएडा में कार्य करने के लिए बीटेक, पालिटेक्निक डिप्लोमा एवं आईटीआई के छात्र-छात्राओं के साक्षात्कार हुए। कम्पनी के प्रतिनिधि अमनदीप यादव एवं मनोज द्वारा विद्यार्थियों की क्षमताओं का आंकलन कर श्रेष्ठ उम्मीदवारों का चयन किया गया। ज्ञात्वय हो कि केसीएनआईटी ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन द्वारा संस्थान में अध्ययनरत विद्यार्थियों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से समय-समय पर विभिन्न कम्पनियों के प्रतिनिधियों को संस्थान में कैम्पस प्लेसमेंट ड्राइव के लिए आमंत्रित किया जाता है। इसी क्रम
![]() |
| कार्यक्रम में मौजूद विद्यार्थीगण व अन्य |
में नोएडा स्थित जुबिलेंट फूडवर्क प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधियों द्वारा संस्थान के विद्यार्थियों का साक्षात्कार हुआ, जिसमें नोएडा एवं बैंगलोर शाखा के लिए आठ विद्यार्थियों का चयन हुआ। कम्पनी द्वारा बीटेक के 6 विद्यार्थी वैभव बेदी, रितिक सक्सेना, प्रेम मिश्रा, अंकित कुमार, अजय कुमार सैनी और कु. अरुणा देवी का चयन हुआ। वहीं आईटीआई से आदित्य सिंह एवं संजय शिवहरे का चयन किया गया। चयनित विद्यार्थियों को कम्पनी के प्रतिनिधियों द्वारा आफर-लेटर प्रदान किए गए। चयनित छात्र-छात्राओं को संस्थान निदेशक ने उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भी दीं।


No comments:
Post a Comment