अंतिम दिन कुंभकरण, मेघनाथ, अहिरावण और रावण वध का हुआ मंचन
बिलगांव, के एस दुबे । अजीतपारा गांव के रहुनिया परिसर में चल रही पांच दिवसीय बनवासी रामलीला के अंतिम दिन दूरदराज जनपदों से आए कलाकारों के द्वारा कुंभकरण, मेघनाथ, अहिरावण तथा रावण वध की लीला का मंचन किया गया। इसके साथ ही राम राज्याभिषेक के साथ लीला का समापन किया गया। रामलीला देख दर्शक फूले नहीं समाए। ग्राम अजीतपारा रहुनिया परिसर में 19 फरवरी से पांच दिवसीय बनवासी रामलीला की शुरुआत की गई है। रामलीला के चौथे दिन सायंकाल आठ बजे से संगीत संध्या भजन आरती के बाद शुरू हुई बिभीषण शरणागत रामेश्वर स्थापना तथा अंगद रावण संवाद की लीला मंचन किया गया। रात भर दर्शकों ने लीला का आनंद उठाया। रामलीला के अंतिम दिन कुंभकरण, मेघनाथ, अहिरावण तथा रावण वध की लीला का मंचन हुआ। इसके
![]() |
| रामलीला का मंचन करते कलाकार |
बाद राम राज्याभिषेक की लीला का मंचन किया गया और रामलीला का समापन हुआ। राम की भूमिका ने हरेंद्र द्विवेदी लक्ष्मण में रजनीश तिवारी रावण अभिनेता राजू अवस्थी बाणासुर में राकेशदास हनुमान में लाला विभीषण में बड़े भैया कामिक में दिनेश कुमार व्यासपीठ में दिनेश जनार्दन द्विवेदी तबला में रामरूप सिंह कुबेर सिंह आर्गन में कुलकमल आदि कलाकारों के द्वारा लीला का सुंदर मंचन किया गया। रामलीला समिति अध्यक्ष ग्राम प्रधान नत्थू प्रसाद प्रजापति पप्पू सिंह रामरूप सिंह सूर्यपाल द्विवेदी पप्पू गुप्ता फूल सिंह, कामता सिंह प्रीतम सविता सहित समस्त ग्रामीणवासियों का सराहनीय योगदान रहा।


No comments:
Post a Comment