नागालैंड खैरादा ने फाइनल में जगह बनाई - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, February 25, 2023

नागालैंड खैरादा ने फाइनल में जगह बनाई

बांदा, के एस दुबे । महावीरन चैलेंज कप क्रिकेट टूर्नामेंट का बंसी पुरवा में आयोजन हुआ। शनिवार को सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। सेमीफाइनल में नागालैंड खैरादा ने दुरेडी पुलिस लाइन को 30 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। इससे पहले मुख्य अतिथि के रूप में राहुल भैया बगिया वाले खिलाड़ियों से प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया। टास जीतकर पहले खेलते हुए नागालैंड खैरादा ने 16 ओवर में 6 विकेट खोकर 170 रन बनाए जिसमें बल्लेबाज शुभम दुबे 80 रन और सोनू 48 रनों का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए दुरेडी पुलिस लाइन 140

फीता काटकर टूर्नामेंट का उद्घाटन करते अतिथि

रनों पर सिमट गई। बल्लेबाज कुणाल 36 और कृष्ण कुमार ने 61 रनों की पारी खेली। गेंदबाजी में जानी ने चार विकेट, शुभम ने 2 विकेट लिए हैं। मुख्य अतिथि राहुल भैया बगिया वाले ने शुभम दुबे को मैन आफ द मैच दिया। कमेटी में रामू अजूबा, राजू हरनाम, एम्पायर विश्वनाथ व राजीव रहे। आशीष, अमित आसिफ, करण, मयंक, सत्येंद्र कुमार मोती भैया, अखिलेश अशोक कुमार आदि लोग मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages