बिलगांव, के एस दुबे । बहोरवा पुरवा मे कुशवाहा परिवार के रिहायशी खपरैलदार मकान में शुक्रवार रात अचानक आग लग जाने से घर में रखा गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया। मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया। मुहल्लेवासियों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका। फायर ब्रिगेड तथा खुरहंड बिलगांव चौकी पुलिस भी मौके में पहुंच गई और आग पर काबू पाया।
![]() |
| आग से क्षतिग्रस्त मकान और खड़े लोग |
अतर्रा तहसील क्षेत्र अंतर्गत घुरौडा ग्राम पंचायत से जुड़े बहोरवा पुरवा निवासी रामेश्वर कुशवाहा पुत्र बिहारी के मकान में शुक्रवार रात अचानक आग लग गई, जिसमें साथ में रह रहे कैलाश पुत्र रामेश्वर कौशल पुत्र रामेश्वर रामविलास पुत्र रामेश्वर तीनों शादीशुदा पुत्रों के घर में रखे गृह गृहस्थी का सामान पूरी तरह से जलकर राख हो गया है। रामेश्वर ने बताया कि अचानक आग लगने से खपरैल भी पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया। डेढ़ बीघा जमीन में पूरे परिवार का गुजर बसर और मेहनत मजदूरी करके पेट पाल रहे हैं। रामेश्वर के तीनों पुत्रों ने बताया शुक्रवार रात जब आग लगी, सब लोग गहरी नींद में सो रहे थे। अचानक आग लगने से हो हल्ला मचाया। शनिवार को हल्का लेखपाल धर्मेंद्र गुप्ता मौके में पहुंचे और अग्निकांड में नुकसान का आंकलन किया। साथ ही मदद दिलाए जाने का आश्वासन भी अग्निकांड पीड़ितों को दिया।


No comments:
Post a Comment