पुलिस रडार में है अभी कई लोग
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। जेल मिलन कांड मामले में सपा नेता फराज खान व भू-माफिया/जेल कैंटीन संचालक नवनीत सचान की गिरफ्तारी के बाद जांच टीम के सामने कई लोगों के नाम आये हैं। चर्चा है कि इनमें कसहाई गांव समेत शंकर बाजार कर्वी के कुछ युवक हैं। इसके साथ बैंक के एक अधिकारी व साइबर कैफे संचालक भी जांच के घेरे में हैं। जांच टीम ने कई स्थानों पर छापेमारी की है। रविवार को सूत्रों ने बताया कि शहर के कुछ साइबर कैफे संचालन भी जेल मिलनकांड में शामिल हैं। दो कैफे संचालकों को पूंछतांछ को पकडा गया है। इन्हें सर्विलांस व एसआईटी अपने साथ ले जाकर जानकारी एकत्र की है। एक बैंक अधिकारी भी इस मामले में मददगार के रुप में निशाने पर है।
निखत अंसारी को 16 फरवरी को लखनऊ की अदालत में पेशकर घटना से जुडे तथ्यों को संकलित करने को पुलिस ने रिमांड मांगा था। न्यायालय ने तीन दिन का पुलिस रिमांड दिया था। शुक्रवार को पुलिस निखत व चालक नियाज को पुलिस लाइन में कडी सुरक्षा में रखकर दोनों से पूंछताछ करती रही है। सपा नेता फराज खान व भू-माफिया/जेल कैंटीन संचालक नवनीत सचान को लखनऊ एंटी करप्शन कोर्ट में पेश करने के बाद लखनऊ जेल में 14 दिन के न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।


No comments:
Post a Comment