सीसी रोड के ऊपर कराया इंटरलॉकिंग खडंजा निर्माण - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, February 26, 2023

सीसी रोड के ऊपर कराया इंटरलॉकिंग खडंजा निर्माण

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। पहाडी ब्लाक के गौहानीकला गांव में छोटा रैकवार के घर से भैयालाल के घर तक बनाए इंटरलाकिंग खड़ंजा निर्माण कार्य सीसी रोड के ऊपर कराया गया है। कम व घटिया सामग्री का उपयोग कर इंटरलाकिंग खड़ंजा निर्माण किया गया है। वहीं इंटरलॉकिंग खडंजा निर्माण कार्य के साथ नाली निर्माण कार्य में भी लापरवाही बरती गई है। मनरेगा योजना से कराये इंटरलॉकिंग खडंजा व नाली निर्माण कार्य में शासन के निर्देशों को दर किनार कर निर्माण किया गया है। अब भुगतान की तैयारी की जा रही है। 


पहाड़ी ब्लाक में खण्ड विकास अधिकारी का पदभार संभाले उपायुक्त श्रम एवं रोजगार धर्मजीत सिंह ने पूर्व में भी बिना कार्यों के सत्यापन व स्थलीय निरीक्षण किए बिना मनमानी ढंग से भुगतान किए थे। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि इस इंटरलॉकिंग खडंजा निर्माण व नाली निर्माण कार्य का बिना स्थलीय निरीक्षण किए ही मनमानी ढंग से भुगतान कर दिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages