संदिग्ध हालत में विवाहिता ने लगाई फांसी, पति पुलिस हिरासत में - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, February 25, 2023

संदिग्ध हालत में विवाहिता ने लगाई फांसी, पति पुलिस हिरासत में

मृतका के परिजनों ने ससुरालीजनों पर लगाया हत्या का आरोप

फतेहपुर, शमशाद खान । राधानगर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत शुक्रवार की देर रात संदिग्ध अवस्था में 25 वर्षीय विवाहिता ने घर के अन्दर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। वही मृतका के परिजनों ने ससुरालीजनों पर दहेज की मांग पूरी नही होने पर हत्या कर आत्महत्या का रूप देने के लिए शव फांसी पर लटका दिया। मृतका बीएससी का परीक्षा दे रही थी। वही पुलिस ने पति को हिरासत में ले लिया है। जानकारी के अनुसार बांदा जनपद के गंगानगर के सदर कोतवाली निवासी जगप्रकाश द्विवेदी ने अपनी पुत्री श्रेया की शादी 2021 में राधानगर निवासी मोहित मिश्रा के साथ की थी। शुक्रवार की देर रात श्रेया ने संदिग्ध अवस्था में घर के अन्दर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर मौके में पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज

पोस्टमार्टम हाउस में मृतका के पिता से वार्ता करते नायब तहसीलदार।

दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतका के पापा रमेश ने बताया कि शादी के बाद से ही ससुरालीजन दहेज की मांग को लेकर पुत्री को प्रताड़ित करते थे साथ ही मारा पीटा करते थे। एक दो बार फोन पर श्रेया ने अपनी आप बीती भी बताई थी लेकिन घर वालों ने समझा बुझा दिया लेकिन ससुरालीजनों ने सारी हदो को पार कर दिया। आखिरकार दहेज की मांग पूरी नही होने पर ससुराल वालों ने पहले उसकी पुत्री को मारा पीटा बाद में हत्या करने के बाद हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिये शव को फांसी पर लटका दिया। वही पुलिस ने मृतका के पति को पूछताछ हेतु हिरासत में ले लिया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages