मनोज ने तेज़ पारी में जड़े 6 छक्के, मोहम्मद अहमद ने भी छह छक्के जड़े
बांदा, के एस दुबे । रविवार को स्पोर्ट्स स्टेडियम में एक मैत्री क्रिकेट मैच आयोजित किया गया। इसमें वेटरेन्स क्लब बांदा और वेटरेन्स एलेवेन के बीच खेला गया। वेटरेन्स क्लब बांदा ने वेटरेन्स एलेवेन को 7 विकेट से हराकर मैच जीत लिया। सचिव वासिफ जमा और डीसीए अध्यक्ष चंद्रमौली भरतद्वाज ने मैन आफ द मैच रहे कप्तान शेखू नियाज़ी 89 को पुरस्कृत किया। इससे पहले वेटरेन्स क्लब बांदा के कप्तान कमलेश ने बल्लेबाजी चुनी। 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 155 रन बनाए। लगातार विकेट गिरने के बाद पिच पर मनोज मिश्रा ने मोर्चा संभाला। उन्होंने ने
![]() |
| मैच में शाट लगाने का प्रयास करता खिलाड़ी |
बड़कू भइया के साथ शानदार पाटर्नरशिप की। सबसे तेज़ पारी मनोज मिश्रा 68 गगन चुम्मी छक्के लगाए। प्रदीप गुप्ता 20 रन बनाए, गेंदबाजी में लाला 4 शेखू 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए वेटरेन्स एलेवन ने 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। शेखू नियाज़ी 89 और अंकित कुशवाहा 25 रनों की शानदार पारी खेली। धनंजय कंवरिया और अंकित कुशवाहा भागवत प्रसाद एकेडमी डारेक्टर ने जूनियर खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। अम्पायर सुभम दुबे, अजय रहे। इस मौके पर धनंजय, शिवप्रताप सिंह, विजय, तारिक़, प्रवीण कुमार, राममिलन, दीपांक, साफे, सौरभ जैन आदि रहे।


No comments:
Post a Comment