13 माह से रविवार को कामदगिरि में चलता है सफाई अभियान - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, March 5, 2023

13 माह से रविवार को कामदगिरि में चलता है सफाई अभियान

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। कामदगिरि स्वच्छता समिति के 59वें अभियान में जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द की प्रेरणा से स्वच्छ भारत मिशन के तहत कामतानाथ परिक्रमा में 13 महीने से प्रत्येक रविवार को स्वच्छता अभियान जारी है। रविवार को कामदगिरि परिक्रमा मार्ग में स्वच्छता अभियान चलाते हुए ईओ लालजी यादव ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत अभियान चलाकर आम जनता को जागरूक किया जा रहा है। कामदगिरि स्वच्छता समिति के अध्यक्ष/ब्रांड एम्बेसडर नगर पालिका राकेश केशरवानी ने कहा कि शर्मिन्दगी की बात है कि हर कोई अपना घर साफ रखता है, लेकिन सारी गन्दगी बाहर गलियों, सडकों, चैराहों पर फेंक देते हैं। ये नहीं सोंचते कि पूरा देश ही उनका घर है। कोई पडोसी या बाहरी आदमी साफ करने नहीं आयेगा। सफाई पर सभी लोगों को ध्यान देना होगा। 


खाद्य एवं सफाई निरीक्षक कमलाकान्त शुक्ला ने बताया कि खुद स्वच्छता के प्रति जागरूक होना होगा। ये अच्छी आदत सभी लोग डाल लें। अपने आसपास के माहौल को साफ रखना चाहिए, ताकि कोई बीमारी न फैले। स्वच्छ भारत मिशन के शिवा कुमार ने बताया कि पर्यावरण को स्वच्छ रखना भी जरूरी है। सभी लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहना चाहिए। अभियान में राजेन्द्र त्रिपाठी, कृष्णा शुक्ला, जितेन्द्र केशरवानी, रोहित द्विवेदी, शुभम केशरवानी, निर्मलेन्द्र पाण्डेय, जानकी कुशवाहा, अंकुर केशरवानी आदि ने सहयोग किया।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages