चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। एससीईआरटी निदेशक लखनऊ के आदेश के क्रम में जिला स्तर पर कला प्रदर्शन एवं नवाचार महोत्सव (नवाचार एवं टीएलएम मेला) डायट शिवरामपुर में दीप जलाकर सरस्वती वंदना के साथ शुरू हुआ। रविवार को कला प्रदर्शन एवं नवाचार महोत्सव में जिले के बेसिक से माध्यमिक शिक्षकों की कलाकृतियां एवं नवाचारों टीएलएम का प्रदर्शन हुआ। सर्वश्रेष्ठ नवाचारों का अभिलेखीकरण कर उनकी पुस्तिका एवं डिजिटल डायरी तैयार की गई। नवाचार प्रशिक्षण का शुभारंभ करते हुए वरिष्ठ प्रवक्ता राजेश उपाध्याय ने कहा कि सरकार समय के अनुसार शिक्षा व शिक्षा पद्धतियों में परिवर्तन कर रही है, ताकि ज्यादा से ज्यादा बच्चों को शिक्षा का प्रभावी शिक्षण
शिक्षकों से कराया जा सके। कला प्रदर्शन और नवाचार महोत्सव में जो भी बताया जाए, उसका अनुकरण सभी शिक्षकों को अपने शिक्षण कार्य के समय करना चाहिए, ताकि बच्चों को प्रभावी ढंग से शिक्षा दी जा सके। इस महोत्सव में सभी डायट प्रवक्ता मिथिलेश कुमार खंड शिक्षा अधिकारी मानिकपुर, अतुलदत्त तिवारी खंड शिक्षा अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम के संयोजक मोहित कुमार सिंह डायट प्रवक्ता ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। संचालन डायट प्रवक्ता गोरेलाल ने किया।


No comments:
Post a Comment