पहरिया दाई में आयोजित हुआ निशुल्क स्वास्थ्य कैंप
केडी चैरिटेबल ट्रस्ट ने दवा का किया वितरण
बांदा, के एस दुबे । केडी चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में सिद्धपीठ पहरिया दाई अनथुवा में स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया। इसमें करीब तीन सैकड़ा मरीजों की जांच की गई और उन्हें दवाओं का वितरण किया गया। कैंप का शुभारंभ स्वयं पीठ के संत डा. अजयदास महाराज ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराकर किया। स्वासथ्य कैंप का शुभारंभ सुुबह नौ बजे हुआ, जिसमें कमला नर्सिंग होम के सहयोगी स्टाफ ने बीपी, पल्स एवं वजन करते हुए रजिस्ट्रेशन किया। इसके बाद फिजीशियन डा. राकेश शर्मा, डा. राजेश शर्मा, डा. एसके सिंह एवं दंत विशेष डा.
![]() |
| स्वास्थ्य कैंप का शुभारंभ करते अतिथि, व मौजूद अन्य लोग |
अनिमेष जैन व स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. मृदुला शर्मा ने मरीजों का परीक्षण कराकर डायगोस किया और उनकी आवश्यकतानुसार शुगर, एसबी सहित मलेरिया, टाइफाइड की जांच कराते हुए उनका इलाज किया। ट्रस्ट की तरफ से सभी को निःशुल्क दवाओं का वितरण किया गया। कैंप में पैथालाजी के पवन वाजपेयी, जेई धीरेंद्र द्विवेदी, समाजसेवी गिरजाशरण तिवारी, पूर्व प्रधान रामकृपाल शुक्ला छाछा भाई सहित प्रधान पौंडरा बिंदा प्रसाद, अनुरुद्ध श्रीवास्तव, रोजगार सेवक गुलाब सिंह अनथुवा, रामखेलावन बंडे प्रधान गुमाई अभिलाषा द्विवेदी भी मौजूद रहीं।


No comments:
Post a Comment