अभिभावकों ने अपने उत्तम सुझाव भी दिए
बांदा, के एस दुबे । रविवार को सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केनपथ में अभिभावक सम्मेलन धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण विद्यालय समिति के पदाधिकारी बंधुओं द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य विजय भूषण द्विवेदी ने किया। इस सम्मेलन में अनेक अभिभावक बंधुओं ने छात्रों के सर्वांगीण विकास में विद्यालय की अच्छी व्यवस्थाओं के लिए उत्तम सुझाव दिया। अभिभावकों ने कहा कि विद्यालय की अच्छी व्यवस्थाओं के चलते उनके
![]() |
| सम्मेलन में मौजूद अभिभावकगण |
बच्चों को अच्छी शिक्षा भी उपलब्ध हो पा रही है। इसके साथ ही खेलकूद जैसे आयोजन भी लगातार कराए जाते हैं। इससे बच्चे स्वस्थता का अनुभव भी कर रहे हैं। इस मौके पर विद्यालय के छात्रों ने अनेक सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देखकर अभिभावकों ने जमकर तालियां बजाईं। इसके अलावा अन्य मुद्दों पर भी विद्यालय में मौजूद अभिभावकों ने अपनी सलाह दी। विद्यालय के प्रधानाचार्य हुकुम सिंह जी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।


No comments:
Post a Comment