नवनीत सचान के हर कार्य में है साझेदार
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। जेल मिलनकांड मामले में दिन-प्रतिदिन नये खुलासे हो रहे हैं। जेल में बन्द माफिया डान मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी की पत्नी निखत बानो अंसारी के बिना इंट्री के जेल में मिलने के बाद से जिला मुख्यालय के लोगों से उनके तार जुडे होने की जानकारियां मिल रही हैं। इस मामले में पहले ही दो लोग जेल जा चुके हैं। बुधवार को खास सूत्रों ने बताया कि राजापुर थाना क्षेत्र के किसी गांव का एक बैंक मैनेजर, जिसने अवैध ढंग से करोडों रुपये अर्जित किये हैं। उसके निखत बानो अंसारी परिवार से गहरे रिश्ते होने की खबर मिली है। इस बैंक मैनेजर ने तमाम लोगों को फर्जी ढंग से लोन देकर भारी कमीशनखोरी कर करोडों रुपये अवैध ढंग से कमाये हैं। इसका एक आलीशान बंगला जिला मुख्यालय में बना है। इसके अलावा जेल में बन्द जेल कैंटीन संचालक/भू-माफिया नवनीत सचान के साथ प्रत्येक गतिविधियों में बैंक मैनेजर की साझेदारी है। इसी के चलते बैंक मैनेजर व नवनीत सचान की जिले में करोडो रुपये की तमाम जमीनें हैं। इन जमीनों का ये लोग प्लाटिंग का कारोबार मस्ती से करते थे, जिस दिन से जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द जिले में आ गये हैं, इनके जमीन का कारोबार ठंडा पड गया है।
बैंक मैनेजर व जेल में बन्द नवनीत सचान की दुरभिसन्धि के चलते इन दिनों इनसे बडा भू-माफिया जिले में दूसरा कोई नहीं है। फिर अंसारी परिवार का सपोर्ट जिसे मिल जाये तो उससे बडा माफिया कौन हो सकता है। लोगों ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि बैंक मैनेजर की नकेल कसी जाये तो अंसारी परिवार से जुडे होने के तमाम राज का पर्दाफास हो सकता है।


No comments:
Post a Comment