चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने ट्रैफिक चौराहे के चौड़ीकरण, सुन्दरीकरण व पटेल तिराहे के सुन्दरीकरण का औचक निरीक्षण कर एक्सईएन लोनिवि को निर्देश दिये कि अभियान चलाकर फुटपाथ पर जो लोग दुकाने लगाए हैं, उसे हटाए। बुधवार को जिलाधिकारी ने ट्रैफिक चौराहा का औचक निरीक्षण कर ट्रैफिक इंस्पेक्टर को निर्देश दिये कि चौराहे पर जो वाहन खड़े होते हैं, उसका चालान कराएं, ताकि आवागमन बाधित न हो। ट्रैफिक चौराहे पर लगे ट्रांसफार्मर को कहीं अलग शिफ्ट कराएं, ताकि आवागमन व रोडो का चौड़ीकरण हो सके। 3-4 बोर्ड लगवाए, जिस पर लिखा हो कि यहां पर गाड़ियां खड़ी करना सख्त मना है।
उन्होंने हाई मास्क लाइट की बाबत ईओ लालजी यादव,व जेई सन्तोष सिंह राठौर से जानकारी ली और कहा कि एक हाई मास्क लाइट अच्छी लगाएं। ड्रेन, फुटपाथ, आइलैंड का आकार अच्छा होना चाहिए। पटेल तिराहा का निरीक्षण कर एक्सईएन लोनिवि को निर्देश दिये कि कुछ डाइमेंशन चेंज कर इसमें लाइटिंग व आवागमन को स्थान निर्धारित कराएं एवं पोल भी शिफ्ट करायें। उन्होंने कहा कि रोड, तिराहा लाइटिंग का स्टीमेट बनाकर दिखाएं। इस मौके पर एडीएम न्यायिक वंदिता श्रीवास्तव, एक्सईएन लोनिवि प्रांतीय खंड सत्येंद्रनाथ, ईओ लालजी यादव, रोड साइनेंस के लिए लखनऊ से आए अबुल फैज समेत संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment