होलिका दहन के लिए चार मुहल्लों में सौंपे उपले - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, March 5, 2023

होलिका दहन के लिए चार मुहल्लों में सौंपे उपले

पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़ों का बचना जरूरी 

फतेहपुर, शमशाद खान । पेड़ हैं प्रकृति के वरदान का प्रतीक, इनकी सुरक्षा हेतु अपनाओ नवीन तकनीक के भाव को हृदय में रखते हुए समाजसेवी यूथ आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने होलिका दहन के लिए लकड़ी के स्थान पर उपलों के प्रयोग हेतु चार मुहल्लों चौधराना, जैदून, महाजरी, पनी के होलिका दहन स्थलों के प्रमुखों को 100-100 उपले प्रदान किया। सभी को पर्यावरण संरक्षण हेतु जागरूक किया। सभी ने कहा कि यह पहल बेहद अच्छी है। पर्यावरण संतुलन

मुहल्लेवासियों को उपले सौंपते यूथ आइकान डा. अनुराग।

के लिए पेड़ों को बचाना चाहिए और होली के पर्व पर लकड़ी की जगह उपलों का इस्तेमाल सभी को करना चाहिए। इस अवसर पर राजेन्द्र बिहारी, सरोज श्रीवास्तव, संदीप श्रीवास्तव, शरद श्रीवास्तव, रमन श्रीवास्तव, रामजी श्रीवास्तव, शिवाकांत श्रीवास्तव, तन्मय साहू, अजय त्रिपाठी, गुरमीत सिंह, मुन्ना, सुरेश श्रीवास्तव, किशन श्रीवास्तव, साकेत मोदनवाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages