जेल पर्यवेक्षक ने कारागार का किया निरीक्षण - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, March 5, 2023

जेल पर्यवेक्षक ने कारागार का किया निरीक्षण

बंदियों का जाना हाल, बांटे फल 

फतेहपुर, शमशाद खान । जिला कारागार बंदी सुधार गृह का जिला अपराध निरोधक समिति के सचिव विपिन बिहारी शरन जेल पर्यवेक्षक ने संयुक्त टीम हर्देश श्रीवास्तव, जय प्रकाश सिद्धराज, निर्भय गुप्ता एडवोकेट के साथ निरीक्षण किया। जेल पर्यवेक्षक ने जेल अस्पताल में सभी बंदी मरीजों को फल वितरित करते हुए उनका हालचाल जाना और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की। 

कारागार निरीक्षण के दौरान बंदियों को फल बांटते जेल पर्यवेक्षक।

जेल पर्यवेक्षक ने बंदी गृह की संपूर्ण साफ-सफाई देखकर जिला प्रशासन की सराहना की। जेल पर्यवेक्षक ने कहा कि स्वच्छता से ही तन व मन स्वस्थ रहता है। जेल प्रशासन द्वारा जेल में रचनात्मक कार्य किए जा रहे हैं जो एक अच्छा कदम है। इस दौरान मुख्य रूप से जेल अधीक्षक मोहम्मद अकरम खान, जेलर सुरेश कुमार, डिप्टी जेलर अश्वनी कुमार सहित जेल के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages