समिति ने पिचकारी देकर बांटी खुशियां - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, March 5, 2023

समिति ने पिचकारी देकर बांटी खुशियां

मासूम व त्योहारों से वंचित बच्चों के बीच मनाई होली

फतेहपुर, शमशाद खान । भोजन जन सेवा समिति के सदस्य रविवार को आबूनगर पुलिस चौकी के पीछे खलील नगर बस्ती में बच्चों के बीच पहुंचे। यहां उन्होंने गरीब बस्तियों में रहने वाले बच्चों को एकत्रित किया और उन्हें होली के रंग, पिचकारी, मुखौटे, गुलाल व अन्य सामग्री वितरित की। बच्चे होली के रंग और पिचकारियां पाकर खुश हुए तो उनके अभिभावकों के चेहरे पर भी खुशी साफ झलक रही थी। अब इन गरीब परिवारों के बच्चे भी औरों की तरह होली का पर्व धूमधाम व हर्षाल्लास के साथ मना सकेंगे। समिति के सदस्य ख़लीलनगर पहुंचे। वे अपने साथ होली पर्व मनाने के लिए आवश्यक सामग्री साथ लेकर गए तत्पश्चात गरीब बच्चों को बुलाया। उन्होंने बच्चों को न केवल रंग गुलाल वितरित की। बल्कि उन्हें मुखौटे व पिचकारी भी दिए। ताकि गरीब परिवारों के बच्चे भी होली के पर्व का भरपूर आनंद ले सकें औरों की तरह होली के रंगों में सराबोर हो सकें। समिति के सदस्यों ने कहा कि हम

बच्चां को पिचकारी वितरित करते समिति के लोग।

जब ऐसे बच्चे जिनके लिए यह त्योहार आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण उत्साहपूर्वक मनाना दूर की कोड़ी साबित होता है। उन्हें अगर हम खुशियां दे पाए तो मन प्रसन्नता से भर जाता है। समिति के कुमार शेखर की अपील है कि आपके आस पास भी ऐसे निर्धन परिवार हैं, तो उन्हें त्योहार संबंधित सामग्री बांटने का कार्य करें अपनी खुशियों में उन्हें भी शामिल करें। इस दौरान समिति के संस्थापक कुमार शेखर, नरेश गुप्ता, दिलीप यादव, रामेंद्र सिंह, अमित श्रीवास्तव, मनीष केसरवानी, श्रेष्ठ गुप्ता, शैलेश साहू, यतीश रायजदा आदि सहयोगी रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages