अतिनिर्धन परिवारों के बीच सामग्री का किया वितरण
फतेहपुर, शमशाद खान । अमर क्रांति फाउंडेशन ने अपने गोद लिए हुए सनगांव के गिहार बस्ती के अतिनिर्धन परिवारों के बच्चों के बीच पहुंचकर होली संबंधित सामग्री रंग, अबीर, मुखौटा, बिस्कुट आदि का वितरण करते हुए त्योहार मनाया। फाउंडेशन की संचालक सौम्या पटेल ने कहा कि आभावग्रस्त और वंचित परिवार के बच्चे हर दिन एक आस भरी निगाह से चढ़ते सूरज की तरफ से देखते हैं और आम बच्चों की भांति त्योहार पर उनकी भी ख्वाहिश होती है कि वो नए कपड़े पहने और उन तमाम बच्चों की तरह जो रंग खेले इसलिए फाउंडेशन हर पर्व, त्योहार इन
![]() |
| बच्चों के बीच पर्व की खुशियां मनातीं फाउंडेशन की संचालिका सौम्या पटेल। |
आभावग्रस्त एवं वंचित वर्ग के डेरे वासी बच्चों के साथ मनाता है। आज भी उन को होली का सामान देकर उनकी खुशियां दोगुना करने का काम फाउंडेशन द्वारा किया गया है। इस अवसर पर फाउंडेशन के प्रशांत सिंह गौतम, अंगद सिंह चंदेल, ऋषि रंजन पटेल, विभु पटेल, प्रतिभा प्रजापति आदि सहयोगी रहे।


No comments:
Post a Comment