13 को चुनाव 25 को दिलाई जाएगी शपथ - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, March 5, 2023

13 को चुनाव 25 को दिलाई जाएगी शपथ

पुरानी कमेटी को किया गया भंग 

फतेहपुर, शमशाद खान । जिला पत्रकार एसोसिएसन (संघ) ने रविवार को पूर्व प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पदाधिकारियों की मौजूदगी में पुरानी सभी इकाइयों की कमेटी को तकाल प्रभाव से भंग कर दिया है। साथ ही निर्वाचन प्रक्रिया की घोषणा करते हुए आगामी 13 मार्च को संघ के पदाधिकारियों की चुनावी तिथि घोषित की गई। जिला पत्रकार एसोसिएसन (संघ) के द्विवार्षिक चुनाव की समयावधि पूरी हो चुकी है। पूर्व निर्धारित तिथि के अनुसार रविवार सुबह करीब 11 बजे शहर के नवीन मार्केट स्थित हाल नंबर-6 कार्यालय में जिले और तहसील सहित सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति में अध्यक्ष अजय सिंह भदौरिया की अध्यक्षता एवं महामंत्री आशीष दीक्षित के संचालन में बैठक कर सर्वसम्मति से निर्वाचन अधिकारी

 बैठक में भाग लेते पत्रकार। 

डॉक्टर सुहैल अहनद तथा पर्यवेक्षक डा. सुनील गुप्ता को नियुक्त किया गया। संघ के चुनावी कार्यक्रम की घोषणा करते हुए बताया कि आगामी 13 मार्च को कार्यालय में चुनाव सम्पन्न कराए जाएंगे। वहीं 25 मार्च को पत्रकार पुरोधा गणेश शंकर विद्यार्थी की पुण्यतिथि के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण भी कराया जाएगा। बैठक में संघ के कोषाध्यक्ष जैयकेश पांडेय, संयुक्त मंत्री अवनीश चौहान, मंत्री आदर्श श्रीवास्तव, ओम प्रकाश सिंह उर्फ बबलू सिंह, इरशाद सिद्दीकी, धीरेंद्र बाजपेई, श्याम तिवारी, कुमुद तिवारी, प्रदीप सिंह, मोहम्मद शहीद, प्रशांत शुक्ला, सतवंत सिंह, शोएब जाफरी समेत भारी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages