एलआईसी भवन के सामने कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, March 6, 2023

एलआईसी भवन के सामने कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन

राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एलआईसी मैनेजर को सौंपा

भारतीयों का करोड़ों रुपया खतरे में डालने पर जताई नाराजगी

बांदा, के एस दुबे । जिला कांग्रेस कमेटी ने सोमवार को एलआईसी कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। इसके साथ ही कांग्रेसियों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एलआईसी मैनेजर को सौंपा। ज्ञापन में करोड़ों भारतीयों की कमाई का रुपया खतरे में डाले जाने पर नाराजगी जताई है। जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष प्रद्युम्न कुमार लालू दुबे की अगुवाई में समस्त कांग्रेस जनों ने एलआईसी भवन के सामने पहुंच कर धरना प्रदर्शन किया तत्पश्चात महामहिम राष्ट्रपति को द्वारा मैनेजर भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा संबोधित ज्ञापन दिया। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और वित्तीय संस्थानों द्वारा बाजार मूल्य खोने वाली कंपनियों में करोड़ो भारतीयों की कमाई

एलआईसी मैनेजर को ज्ञापन सौंपते कांग्रेस पदाधिकारीगण

का करोड़ो रुपया खतरे में डाला जा रहा है। कांग्रेस पार्टी इसकी लड़ाई संसद में लड़ रही है। सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश या एक संयुक्त संसदीय कार्य समिति (जेपीएस) के तहत हिंडन बर्ग रिसर्च रिपोर्ट की विस्तार से निष्पक्ष जांच की जाए और कार्रवाई की जाए। इस मौके पर अखिलेश शुक्ला, सीमा खान, केशव पाल, पूर्व विधायक शिरोमणि भाई,  बी. लाल, धर्मेश कुमार सिंह, संजय गुप्ता, राजेश गुप्ता पप्पू, आशुतोष द्विवेदी, राजबहादुर गुप्ता, अशोक वर्धन, पवन देवी, अफसाना शाह, सीताराम कोटार, संतोष द्विवेदी, शब्बीर सौदागर, लक्ष्मीकांत मिश्रा, जितेंद्र गौरव, लवकुश निषाद, जहांगीर बक्स आदि लोग शामिल रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages