सार्वजनिक जमीन पर कब्जा करने का ग्रामीणों ने लगाया आरोप - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, March 4, 2023

सार्वजनिक जमीन पर कब्जा करने का ग्रामीणों ने लगाया आरोप

डीएम ने मामले को लिया संज्ञान,कहा तत्काल हटवाएं अवैध कब्जा

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। कोतवाली कर्वी अंतर्गत कोलगदहिया गांव के बाशिंदों ने उप जिलाधिकारी को पत्र भेजकर गांव में सार्वजनिक खलिहान की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश का आरोप लगाया है। पुलिस का कहना है कि निर्माण कार्य रोक दिया गया है। गांव निवासी नवाब खां, अल्लारखू, इमदाज, मो. नौशाद, इरफान अली आदि ने बताया कि गांव में लगभग 0.239 हेक्टेअर जमीन सार्वजनिक खलिहान के लिए सुरक्षित थी।पूर्व प्रधान ने इसी पर जूनियर हाईस्कूल बनवाया था। दोनों ओर की जमीन छूटी हुई थी, जिसे एक ग्रामीण को बेच दिया गया


था। आरोप लगाया कि उसने पूर्व प्रधान और लेखपाल की साठगांठ से मकान भी बनवा लिया। दूसरी ओर की जमीन को भी अब जोता जा रहा है। ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत की सार्वजनिक खलिहान की जमीन पर अवैध कब्जे को हटवाने की गुहार की। इस मामले  में हल्का प्रभारी रामाधार सिंह ने बताया कि यह जमीन कब्रिस्तान की है। यहां आवागमन का रास्ता है। यहां निर्माण कार्य हो रहा था, जिसे रुकवा दिया गया है। बताया कि दूसरे पक्ष का कहना है कि वह इस संबंध में मुकदमा जीत गए हैं। इनसे कहा गया है कि रास्ता छोड़कर निर्माण कराएं।

उधर शनिवार की सुबह लगभग दो दर्जन ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट जाकर डीएम को ज्ञापन दिया। उसके बाद तहसील परिसर में आकर समाधान दिवस पर भी राजस्व अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया। राजस्व अधिकारियों ने लेखपाल और कानूनगो को तत्काल मौके पर भेजकर समस्या का निस्तारण करने की बात कही है ।डीएम ने कहा कि ग्राम पंचायतों में जहां भी ग्राम सभा की जमीने हैं। उनको तत्काल वहां से मुक्त कराया जाए अन्यथा जमीनों में कब्जा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages